Jio ने स्पेशल गेमिंग सेट-टॉप बॉक्स का किया ऐलान, खेल पाएंगे फास्ट मल्टीप्लेयर गेमिंग

|

आज रिलायंस कंपनी अपनी 42वां वार्षिक आम बैठक का आयोजन कर रही है। रिलायंस जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने इस इवेंट की शुरुआत करते हुए कुछ बाते और कुछ नए प्लान्स के बारे में बात करनी शुरू की है। इस मौके मुकेश अंबानी ने रिलायंस परिवार के सबसे नए सदस्य जियो के बारे में बात करके बताया कि कैसे जियो ने भारत में यूज़र्स का भरोसा जीता है।

 
Jio ने स्पेशल गेमिंग सेट-टॉप बॉक्स का किया ऐलान, खेल पाएंगे फास्ट मल्टीप्लेयर गेमिंग

इसके अलावा रिलायंस कंंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने आखिरकार अपने एक सर्विस जियो गीगाफाइबक के लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि जियो की तीसरी सालगिरह यानि 5 सितंबर को रिलायंस कंपनी अपने नए सर्विस जियो गीगाफाइबर को कॉमर्शियली सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च करने जा रही है।

 

Jio पेश करेगा गेमिंग सेट टॉप बॉक्स

रिलायंस कंपनी ने सिर्फ जियो फाइबर ही नहीं बल्कि उसके साथ-साथ कई और भी सर्विस को भी पेश किया है। उनमें से एक सर्विस का नाम eSports है। अब कंपनी eSports में भी अपना दम दिखाना चाहती है। इस वजह से कंपनी ने एक नए गेमिंग प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी यूज़र्स को एक गेमिंग सेट टॉप बॉक्स देगी। इस सेट टॉप बॉक्स में हर तरह के गेम्स कंट्रोलर्स का सपोर्ट होगा। जिसकी वजह से सभी लोग आसानी से गेम खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- AGM 2019: Jio बना भारत का नंबर वन और दुनिया का नंबर दो टेलिकॉम नेटवर्क, पढ़िए लाइव अपडेट्सयह भी पढ़ें:- AGM 2019: Jio बना भारत का नंबर वन और दुनिया का नंबर दो टेलिकॉम नेटवर्क, पढ़िए लाइव अपडेट्स

इस नए गेमिं ग प्लेटफॉर्म के जरिए यूज़र्स मल्टिप्लेयर गेमिंग भी खेलकर उसका आनंद ले पाएंगे। आपको बता दें कि जियो का यह नया गेमिंग प्लेटफॉर्म जियो के हाई स्पीड ब्रॉडबैंड जियो गीगा फाइबर के साथ काम करेगा। इससे यूज़र्स को गेम खेलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। इसमें गेम खेलने वाले यूज़र्स को zero latency के साथ बेहद फास्ट गेमिंग सर्विस का अनुभव होगा।

जियो के इस गेमिंग सेट टॉप बॉक्स की खास बात यह है कि इसे यूज़र्स अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके ऑपरेट कर पाएंगे। इसको खेलते वक्त यूज़र्स यानि प्लेयर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स को भी ज्वाइन कर सकते हैं। इसके जरिए वो एक साथ सोशल गेमिंग भी खेल सकते हैं।

जियो ने की कई गेमिंग पार्टनरशिप

इसके लिए Reliance Jio ने कई पॉप्युलर गेमिंग कंपनियों के साथ साझेदारी की है। ऐसा हो सकता है कि इन कंपनियों के द्वारा लॉन्च किए गेम Jio के सेट-टॉप-बॉक्स में शामिल गेमिंग सेक्शन में उपलब्ध कराया जाए। इन कंपनियों में Microsoft Game Studios, Riot Games, Tencent Games, Gameloft शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने एक VR बेस्ड प्रॉडक्ट भी पेश किया है। मीटिंग में दिखाए गए डेमो से पता चलता है कि इस VR प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स शॉपिंग भी कर सकते हैं और यहां तक की अपनी खरीदारी को क्सटोमाइज भी कर सकते हैं।

इस गेमिंग सर्विस को प्रोवाइड करने के लिए रिलायंस जियो कंपनी ने कई लोकप्रिय गेमिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। इन कंपनियों में Microsoft Game Studios, Riot Games, Tencent Games, Gameloft शामिल हैं। इन सभी सेटअप को देखकर ऐसा लगता है कि जियो कंपनी यूज़र्स को जो गेमिंग सेट टॉप बॉक्स देगी उसी में चैनल्स की तरह इन अलग-अलग गेमिंग सोफ्टवेयर का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसे सिलेक्ट करके यूज़र्स गेम खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 सितंबर को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत और बेहतरीन फीचर्स के बारे में सभी जानकारीयह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 सितंबर को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत और बेहतरीन फीचर्स के बारे में सभी जानकारी

आपको बता दें कि जियो कंपनी ने जियो गीगा फाइबर की कॉमर्शियली लॉन्च की भी घोषणा कर दी है। 5 सितंबर को जियो गीगा फाइबर को पूरी तरह से आम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके प्लान्स के बारे में भी कुछ जानकारी दी गई है। इसके साथ इसकी कीमत की बात करें तो ये 700 रुपए से शुरू होकर 10,000 रुपए प्रति महीना होगी।

इसके अलावा जियो कंपनी ने एक ऑफर्स भी जियो गीगा फाइबर यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए पेश किया है। जियो कंपनी के मालिक ने जियो गीगाफाइबर के यूज़र्स के लिए एक खास ऑफर्स की भी घोषणा की है। इसके जरिए जो भी यूज़र्स जियो गीगा फाइबर का एक साल वाला प्लान जिसका नाम Jio Forever Annual Plan है, खरीदेंगे उन्हें एक फुल एचडी 4K एईडी टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। कंपनी ने इसे जियो फाइबर वेलकम ऑफर का नाम दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance company has introduced not only Jio Fiber but many other services along with it. One of them is the service name eSports. Now the company also wants to show its strength in eSports. Because of this, the company has announced a new gaming platform. Through this platform, the company will give users a gaming set top box.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X