बेस्‍ट रिलायंस जियो प्‍लान, 19 रुपए में अनलिमिटेड कॉल

By Rahul
|

रिलायंस जियो के बेस्‍ट पैक्‍स की बात करें तो ऑनलाइन जियो साइट में आपको ढेरों ऑप्‍शन मिल जाएंगे जिसमें वैलेडिटी, डेटा और वॉयस कॉल में से आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैक का चुनाव कर सकते हैं। समय-समय पर जियो के नए प्‍लान बदलते रहते हैं साथ में अभी की बात करें तो ऑनलाइन रिचार्ज करने पर कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।

इनमें से आपके लिए बेस्‍ट प्‍लान कौन सा है ये निर्भर करता है आपकी जरूरत पर जैसे अगर आप ज्‍यादा डेटा यूज़ करना चाहते हैं तो रोज 3 जीबी या फिर 5 जीबी डेटा वाला प्‍लान सलेक्‍ट कर सकते हैं वहीं अगर सिर्फ टॉक टाइम से काम चलाना चाहते हैं तो 100 रुपए के शुरुआती फुल टॉक टाइम रिचार्ज करा सकते हैं। आइए नजर डालते हैं जियो के कुछ बेस्‍ट प्‍लान्‍स पर जो जनवरी 2018 में रिचार्ज करा सकते हैं।

अगर आप रिलायंस जियो यूजर है तो नीचे दी गई लिस्‍ट में से अपना पसंदीदा प्‍लान सलेक्‍ट कर सकते हैं

छोटा रिचार्ज

सबसे पहले शुरुआत करते हैं SACHETS PACKS से जो उन लोगों के खास तौर से निकाले गए है जो कम समय में ज्‍यादा डेटा या फिर बात करना पसंद करते हैं, जियो के सबसे शुरुआती सेशे पैक पर नजर डालें तो आपको तीन पैक मिलते हैं पहला 19 रुपए, दूसरा 52 रुपए और तीसरा 98 रुपए इनमें से 52 रुपए वाला पैक सबसे बेस्‍ट है जिसमें आपको 7 दिनों की वैलेडिटी और अनलिमिटेड डेटा मिलता है 1.05 एमबी डेटा को हाई स्‍पीड के साथ यू़ज कर सकते हैं।

लंबे टाइम वाले पैक

1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

वहीं अगर आप एक बार रिचार्ज करके लंबे समय तक कॉल और इंटरनेट की टेंशन नहीं लेना चाहते तो Long Term वैलेडिटी प्‍लान सलेक्‍ट कर सकते हैं। इसमें आपको चार ऑप्‍शन मिलते हैं जिनकी कीमत है 999 रुपए, 1999 रुपए, 4999 रुपए और 9999 रुपए। हालाकि ये प्‍लान उन लोगों के लिए ज्‍यादा फायदेमंद है जो ज्‍यादा डेटा यूज़ करना चाहते हैं। 999 रुपए में 90 दिनों की वैलेडिटी के साथ 60 जीबी का डेटा मिलता है और अगर आप ज्‍यादा डेटा लेना चाहते हैं तो अगले प्‍लान को सलेक्‍ट कर सकते है जो है 1999 रुपए का इसमें 180 दिनों की वैलेडिटी और 125 जीबी का डेटा मिलता है।

ज्‍यादा टॉक टाइम

अगर आप जियो की डेटा स्‍पीड से खुश नहीं है तो रेगुलर टॉक टाइम पैक ट्राइ कर सकते हैं इममें तीन ऑप्‍शन आपको मिलेंगे पहला 10 रुपए दूसरा 20 रुपए और तीसरा 50 रुपए। अब इनमें सभी टॉकटाइम प्‍लान एक जैसे हैं आप अपनी सुविधा के हिसाब से रिचार्ज करा सकते हैं।

ज्‍यादा डेटा चाहिए

इसके अलावा जरूरत के हिसाब से डेटा पैक ऑप्‍शन भी आप ले सकते हैं। जैसे हर दिन 1 जीबी पैक, 1.5 जीबी पैक, 2 जीबी पैक, 3 जीबी पैक और 5 जीबी पैक। हालाकि इसमें सबसे पॉपुलर 91 दिन की वैलेडिटी वाला 449 रुपए का पैक है जिसमें 91 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का मज़ा ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio plan search karne mai lage hai to aapke khoj yaha khatam hote hai, aaj ke article mai hum apke leye best jio plan laye hai jise online reachrge kar sakte hai, enme 1 din ke validy se lekar 360 dino ke validity ke option apko mil jayege.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X