जियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदा

रिलायंस जियो यूज़र्स के लिए अब खास खबर है, जियो का कॉल ड्रॉप रेट 28% तक कम हो गया है।

By Agrahi
|

जियो के वेलकम ऑफर के चलते कई लोगों ने रिलायंस जियो की रुख कर लिया था। हर कोई जियो की मुफ्त सेवा का लाभ उठाना चाहता है। लेकिन तेजी से बढ़ रही सब्सक्राइबर्स की संख्या से कई परेशानियां हुई हैं। जैसे लोगों को कॉल ड्रॉप का इशू हुआ, नेटवर्क की समस्या, जियो से जियो कॉलिंग में भी दिक्कत आने लगी।

जियो का कॉल ड्रॉप रेट हुआ कम, यूज़र्स को फायदा

अब रिलायंस जियो यूज़र्स के लिए खुशखबरी है, अब जियो का कॉल ड्रॉप रेट कम हो गया है। यानी कि जियो यूज़र्स आसानी से वॉयस कॉल कर पा रहे हैं। ऐसा हम नहीं रिपोर्ट कह रही है।

पोल लगने के बाद कम हुआ कॉल ड्रॉप रेट

पोल लगने के बाद कम हुआ कॉल ड्रॉप रेट

रिलायंस जियो शुरुआत से ही काफी कॉल ड्रॉप की शिकायतें झेल रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जियो को अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स से पूरी तरह सपोर्ट नहीं मिल पाया है। लेकिन अब अधिक इंटरकनेक्शन पॉइंट मिलने के बाद से कंपनी की कॉल ड्रॉप रेट कम हो गई है।

जियो कॉल ड्राप नवंबर रिपोर्ट्स

जियो कॉल ड्राप नवंबर रिपोर्ट्स

रिलायंस जियो वेबसाइट पर दी गई रिपोर्ट्स के अनुसार 30 करोड़ कॉल्स में से एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया पर की गई करीब 8.5 करोड़ कॉल्स ड्रॉप हुई हैं। यह नवंबर 7 तारिख तक का है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

वोडाफोन और एयरटेल पर कॉल ड्राप

वोडाफोन और एयरटेल पर कॉल ड्राप

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियो से गई 13.81 करोड़ कॉल्स में से 34% एयरटेल पर फेल हुई। जबकि वोडाफ़ोन पर 8.79 करोड़ कॉल्स में से 26.7 % कॉल फेल हुई।

आईडिया के साथ सबसे कम कॉल ड्रॉप

आईडिया के साथ सबसे कम कॉल ड्रॉप

हाल ही में आए इस डाटा के अनुसार आईडिया के साथ सबसे कम कॉल ड्राप हुई है। आईडिया पर की गई 7.48 कॉल्स में 18.9% कॉल्स ही ड्राप हुई हैं।

आगे और कम होंगी कॉल फेल

आगे और कम होंगी कॉल फेल

रिलायंस जियो के एक अधिकारी के अनुसार जियो आगे भी इस समस्या पर काम कर रहा है। कुछ ही हफ़्तों में यह और बेहतर होगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio Call Drop Rate Reduces By 28%, Further Improvement Coming Soon Hindi. Read more in hindi gozbot

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X