रिचार्ज नहीं कराया तो बंद हो जाएगा जियो नंबर!

रिलायंस जियो जान लें ये 5 बातें, आपके जियो नंबर से है इसका सीधा मतलब।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के समर सरप्राइज ऑफर की लास्ट डट समाप्त हो चुकी है। इसके बाद कंपनी ने अपना धन धना धन ऑफर भी लॉन्च कर दिया है। इस नए ऑफर में रिचार्ज प्लान जियो प्राइम मेंबर्स के लिए 309 रुपए से शुरू होते हैं, वहीं नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए यह 408 रुपए से शुरू होगा, यानी कि प्राइम मेंबरशिप जरुरी है।

 

5 कारण: क्यों नहीं खरीदना चाहिए सैमसंग गैलेक्सी एस8, 19 अप्रैल को हो रहा है लॉन्च5 कारण: क्यों नहीं खरीदना चाहिए सैमसंग गैलेक्सी एस8, 19 अप्रैल को हो रहा है लॉन्च

रिलायंस जियो ने इसके लॉन्च के दौरान कहा था कि जो यूज़र्स जियो की सेवा चाहते हैं उन्हें 309 रुपए या 509 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। वरना सेवा बंद कर दी जाएगी। कई यूज़र्स को अब भी जियो की फ्री सेवाएं मिल रही हैं, हो सकता है कि जियो फ्री सेवाओं को आगे के लिए बढ़ा दे।

नोकिया 9 और नोकिया 8 की फोटो हुई लीक, जानिए कैसे होंगे ये स्मार्टफोननोकिया 9 और नोकिया 8 की फोटो हुई लीक, जानिए कैसे होंगे ये स्मार्टफोन

हालाँकि ऐसे यूज़र्स जो बिना जियो का रिचार्ज करवाए अभी भी सेवा का लाभ ले रहे हैं, वो कुछ असमंजस में हैं। यदि आप भी यह सोच रहे हैं ऐसा क्यों हैं और आगे क्या होगा तो चलिए आपको बताते हैं।

इसके पीछे है कारण

इसके पीछे है कारण

कई यूज़र्स भले ही रिलायंस जियो की सेवाओं का लाभ बिना कोई रिचार्ज करवाए अभी भी ले रहे हों, जियो का नंबर ऐसे एक दम से बंद नहीं होगा। बता दें कि ऐसा जियो के टर्म्स और कंडीशन्स के कारण है।

जियो की शर्ते

जियो की शर्ते

रिलायंस जियो की ओर से आपका नंबर इसलिए डीएक्टिवेट नहीं हुआ है क्योंकि जियो की कुछ शर्तें है। आपका जियो सिम कंटिन्यू हो सकता है यदि आप दो महीनों के बेहतर 200 रुपए तक का रिचार्ज करवाएं।

यूज़र्स के साथ भी यही हो रहा है
 

यूज़र्स के साथ भी यही हो रहा है

जिन यूज़र्स को जियो की सेवाएं मिल रही हैं, यानी बोना रिचार्ज करवाए जिनका नंबर अब भी चल रहा है, वह इसलिए कि उनके पास 15 जून तक का समय है। नियमों के अनुसार 15 जून तक इसे काम करना चाहिए।

इसके बाद बंद हो सकती है सेवा

इसके बाद बंद हो सकती है सेवा

यदि रिलायंस जियो यूज़र्स 15 जून तक भी रिचार्ज नहीं करवाएंगे तो आपको जियो की सेवाओं से हाथ धोना पड़ेगा। यानी कि आपके नंबर पर केवल कॉल्स आएंगी लेकिन आप न कॉल कर पाएंगे और न ही अन्य फ्री सेवाएं का लाभ ले पाएंगे।

अब भी दे रही है रिचार्ज का मौका

अब भी दे रही है रिचार्ज का मौका

हैरान करने वाली बात यह है कि रिलायंस जियो की और से अब भी यूज़र्स को धन धना धन ऑफ़र लेने का मौका मिल रहा है। माय जियो एप के जरिए अब भी जियो यूज़र्स धन धना धन का ऑफर पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance jio to disconnect numbers which haven't been recharge yet! Read more in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X