रिलायंस जियो डाँगल 2, कीमत 1,999 रुपए, जानें इसकी 5 खास बातें

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने अपना नया जियोफाई डिवाइस लांच कर दिया है। यह डिवाइस है जियोफाई 2। एक महीने के अन्दर कंपनी का यह दूसरा जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस है।

आईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेटआईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट

रिलायंस जियो डाँगल 2, कीमत 1,999 रुपए, जानें इसकी 5 खास बातें

जियो का यह नया जियोफाई2 एक यूएसबी वाईफाई हॉटस्पॉट है। आप इसे किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीद सकते हैं और इसे रिलायंस जियो 4जी सिम के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको जियो के अनलिमिटेड इन्टरनेट से कनेक्ट कर, वेलकम ऑफर का लाभ देगा और वो भी बिना 4जी फोन के ।

रिलायंस जियो 4जी सिम : 'नो नेटवर्क सिग्नल'रिलायंस जियो 4जी सिम : 'नो नेटवर्क सिग्नल'

हम आपको बता रहे हैं जियो वाईफाई के कुछ फायदे, जो आप इसे खरीद से पहले जरुर देखें-

इनबिल्ट बैटरी पैक नहीं है

इनबिल्ट बैटरी पैक नहीं है

जियोफाई 2 में 2,300mAh की बैटरी है जबकि जियोफाई के पहले मॉडल में 2,600 mAh बैटरी दी गई है। जियोफाई 2 की बैटरी लाइफ 5 घंटे और जियोफाई 1 की बैटरी लाइफ 8 घंटे की है। हालांकि जियो डाँगल 2 में इनबिल्ट बैटरी पैक नहीं है।

वाईफाई सिग्नल पाने के लिए में प्लग करें

वाईफाई सिग्नल पाने के लिए में प्लग करें

जैसा कि आपको बताया है कि जियो डाँगल 2 में कोई बैटरी पैक नहीं है, इसलिए इसमें सिग्नल के लिए आपको इसे लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा।

एचडी कॉल्स का लाभ

एचडी कॉल्स का लाभ

दूसरे जियोफाई डिवाइस की तरह ही इस जियोवाई डिवाइस की मदद से यूज़र्स अपने स्मार्टफोन से एचडी कॉल्स का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आप जियो4जीवॉइस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपका डिवाइस जियो वाईफाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट रहना चाहिए।

10 डिवाइस करता है सपोर्ट

10 डिवाइस करता है सपोर्ट

जियो डाँगल 2 से आप लगभग 10 वाईफाई इनेबल डिवाइस को कनेक्ट कर जियो इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अन्य वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस की तरह ही काम करता है।

1,999 रुपए है कीमत

1,999 रुपए है कीमत

रिलायंस जियो डाँगल 2 की कीमत 1,999 रुपए रखी गई है। आपको बता दें कि जियोफाई 2 और जियोफाई डिवाइस की कीमत समान है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance Jio Dongle 2 is Out at Rs. 1,999: Here Are 5 Things to Know About It. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X