15 दिन बाद खत्म हो रहा है Jio का ये Popular ऑफर

|

रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर्स पेश करती रहती है। कुछ समय पहले रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए "more than 100% cashback offer" पेश किया था। इस ऑफर में यूजर्स को रिचार्ज की कीमत से ज्यादा कैशबैक मिलता है।

 

बता दें कि पहले इस ऑफर की वैलिडिटी तारीख 15 मार्च थी, जिसे कंपनी ने गुरुवार को बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दिया है। यानी अब यूजर्स अगले 15 दिनों तक और इस कैशबैक ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

 
15 दिन बाद खत्म हो रहा है Jio का ये Popular ऑफर

क्या है मोर देन 100 परसेंट कैशबैक ऑफर-

कंपनी ने ये ऑफर जियो प्राइम मेंबर्स के लिए पेश किया था। इस ऑफर में यूजर्स को 700 रुपए तक कैशबैक मिल रहा है। इस ऑफर में 398 या इससे ऊपर की कीमत के टैरिफ रिचार्ज पर 100 परसेंट यानी 400 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा, जो 50 रुपए के 8 वाउचर्स में होगा।

इसका इस्तेमाल कस्टमर्स अगले रिचार्ज पर करा सकेंगे। बता दें कि एक रिचार्ज पर कस्टमर्स एक ही वाउचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

15 दिन बाद खत्म हो रहा है Jio का ये Popular ऑफर

300 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक-

जियो अपने यूजर्स को 300 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रही है। इसमें मोबिक्विक वॉलेट के जरिए जियो के 398 रुपए या इससे ज्यादा कीमत के रिचार्ज नए और वर्तमान 300 रुपए कैशबैक मिलेगा।

बता दें कि ये कैशबैक ऑफर नए व मौजूदा दोनों कस्टमर्स के लिए वैलिड है। इसके अलावा जियो यूजर्स अमेजन पे से रिचार्ज पर 50 रुपए और फोन से रिचार्ज पर 90 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

पए सुपरकैश है। इसके अलावा अमेजन Pay के नए और वर्तमान दोनों यूजर्स को रिचार्ज पर 50 रूपए कैशबैक मिलेगा। तो वहीं PhonePe यूजर्स के दोनों यूजर्स को जिओ रिचार्ज पर 90 रूपए कैशबैक मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has extended its ‘More than 100% cashback' offer until March 31. Under this special scheme, users will get up to Rs 700 cashback on a recharge of Rs 398 and above.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X