एक साल का हुआ आपका Reliance Jio, जानें क्या कुछ हुआ एक साल में!

By Agrahi
|

टेलिकॉम इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल नाम यानी रिलायंस जियो के आज एक साल पूरे हो गए हैं। पिछले साल आज ही के दिन Reliance jio को लॉन्च किया गया था। जियो के प्रति यूज़र्स का रिस्पोंस कैसे था यह तो आपको याद ही होगा, क्योंकि जियो सिम के लिए ग्राहकों की कतारें सड़कों तक थी।

 

Jio और Airtel में कंफ्यूज हैं तो ऐसे जानिए कौन है बेस्टJio और Airtel में कंफ्यूज हैं तो ऐसे जानिए कौन है बेस्ट

एक साल का हुआ आपका Reliance Jio, जानें क्या कुछ हुआ एक साल में!

रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की। जियो का वेलकम ऑफर हर यूज़र इस्तेमाल करना चाहता था। तीन महीने के लिए हर सेवा फ्री, इस ऑफर ने टेलिकॉम सेक्टर में आग लगा दी थी। आज जियो फ्री नहीं है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इसके बाद भी आज जियो अपनी जगह मार्केट में मजबूत कर चुका है।

100 करोड़ जीबी डाटा प्रति माह

100 करोड़ जीबी डाटा प्रति माह

जियो अपने यूज़र्स को हर महीने 100 करोड़ जीबी डाटा देता है। कंपनी की मानें तो यह दुनिया का अकेला Exabyte टेलिकॉम नेटवर्क है। भारत में मौजूद सभी कंपनियों से 5 गुना अधिक है जियो का डाटा।

फ्री कॉलिंग

फ्री कॉलिंग

रिलायंस जियो अपने यूज़र्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा देती है। जियो पर यूज़र को कॉलिंग के लिए कभी भी कीमत नहीं चुकानी होगी, यह कॉलिंग यूज़र देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कर सकता है। हालांकि फ्री कॉलिंग का लाभ लेने के लिए यूज़र को कोई न कोई डाटा पैक लेना जरुरी है।

सबसे सस्ती सर्विस
 

सबसे सस्ती सर्विस

रिलायंस जियो को लॉन्च करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह देश की सबसे सस्ती सर्विस देने वाला नेटवर्क होगा, और ऐसा है भी। Reliance jio सबसे सस्ते रिचार्ज पैक/ऑफर्स देता है। अन्य टेलिकॉम के मुकाबले जियो सस्ता है, हालांकि अन्य टेलिकॉम भी अब सस्ते ऑफर दे रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio first anniversary: What Jio achieved and what's left. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X