जियो के आने से बढ़ गयी है 4जी फोन की डिमांड, जानिए कौन से हैं बेस्ट!

जियो 4जी सिम ने भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव कर दिए हैं। इतना ही जियो के आने से लोगों में 4जी VoLTE स्मार्टफोन की डिमांड भी काफी बढ़ गई है।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के आने से भारतीय मार्केट में कई बदलाव हुए हैं। यह बदलाव न केवल टेलिकॉम सेक्टर में बल्कि टेक मार्केट में भी देखने को मिल रहे हैं। जियो ने जहां एक तरफ सभी टेलिकॉम कंपनियों को न केवल कांटे की टक्कर दी है बल्कि वहीं इन सभी कंपनियों को टैरिफ प्लान सस्ते करने पर भी मजबूर कर दिया है।

 

5000 से कम में लॉन्च हुआ ये पॉवर हाउस स्मार्टफोन5000 से कम में लॉन्च हुआ ये पॉवर हाउस स्मार्टफोन

जियो के आने से बढ़ गयी है 4जी फोन की डिमांड, जानिए कौन से हैं बेस्ट!

जियो के आने से एक अन्य जो बदलाव हुआ है वो है 4जी स्मार्टफोन की डिमांड में तेजी का। बीते कुछ समय में मार्केट में 4जी VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। जिससे साफ जाहिर है कि लोग जियो और जियो के वेलकम ऑफर की ओर आकर्षित हुए हैं। जियो की फ्री 4जी इंटरनेट सेवा से भी लोग काफी प्रभावित हैं।

आपके एंड्रायड यूजर अनुभव को बेहतर बनाने वाले 7 टचआपके एंड्रायड यूजर अनुभव को बेहतर बनाने वाले 7 टच

ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी सस्ते और बजट 4जी स्मार्टफोन पेश किए हैं। जो लोग केवल जियो की खातिर फोन बदलना चाहते हैं वो इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। भारतीय मार्केट में कई हाई एंड 4जी स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं। आइए देखते हैं कौन से बजट 4जी स्मार्टफोन हैं खास-

आसुस ज़ेनफोन 3 लेज़र

आसुस ज़ेनफोन 3 लेज़र

कीमत 18,999 रुपए
खरीदने के लिए क्लिक करें
5.5 इंच 2.5 कर्ड कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 डिस्प्ले
ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 64 बिट प्रोसेसर अड्रेनो 505 जीपीयू
4जीबी रैम
32जीबी इंटरनल स्टोरेज
128जीबी माइक्रो एसडी
हाइब्रिड ड्यूल सिम
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
13एमपी रियर कैमरा, 8एमपी फ्रंट
फिंगरप्रिंट सेंसर
3000mAh बैटरी

यू यूनिकॉर्न

यू यूनिकॉर्न

कीमत 13,399 रुपए
खरीदने के लिए क्लिक करें
5.5 इंच फुल एचडी 2.5 कर्ड ग्लास डिस्प्ले
एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप
1.8 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ पी10 प्रोसेसर
4जीबी रैम
32जीबी इंटरनल स्टोरेज
128 जीबी माइक्रोएसडी
हाइब्रिड ड्यूल सिम
13एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट
फिंगरप्रिंट सेंसर
4000mAh बैटरी

लाइफ वॉटर
 

लाइफ वॉटर

कीमत 8,499 रुपए
खरीदने के लिए क्लिक करें

5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
ऑक्टा कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615
2जीबी रैम
16जीबी इंटरनल मैमोरी
128जीबी माइक्रोएसडी कार्ड
एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप
हाइब्रिड ड्यूल सिम
13एमपी रियर, 5एमपी फ्रंट कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसर
3000mAh बैटरी

एलजी के7 4जी VoLTE

एलजी के7 4जी VoLTE

कीमत 8,199 रुपए
खरीदने के लिए क्लिक करें

5.0 इंच डिस्प्ले
1.5 जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी
1जीबी रैम/8जीबी मैमोरी
एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप
8एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट
2,125mAh बैटरी

एलजी स्टाइलस 2 के520डीवाई 4जी VoLTE

एलजी स्टाइलस 2 के520डीवाई 4जी VoLTE

खरीदने के लिए क्लिक करें
5.7 इंच एचडी आईपीएस
1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर
1.5जीबी रैम
16जीबी इंटरनल मैमोरी
एक्सपेंडेबल माइक्रो एसडी
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
13एमपी रियर कैमरा, 8एमपी फ्रंट कैमरा
3000 mAh बैटरी

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio has increased the demand of 4G VoLTE smartphones. Know which 4G phone is the best, all in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X