4G LTE स्पीड में फिसला जियो, एयरटेल निकला आगे

By Neha
|

इंडिया में टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट स्पीड को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में पूरे देश में मौजूद टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट स्पीड और अबेलेविलिटी के आधार पर रैंक दी गई है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में रिलायंस जियो की एवरेज 4G इंटरनेट स्पीड सबसे कम है। जबकि एयरटेल 3जी, 4जी स्पीड के मामले में टॉप पर है।

वीडियो: क्‍या छोटे से दिखने वाले ये स्‍पीकर आपको खुश कर पाएंगेवीडियो: क्‍या छोटे से दिखने वाले ये स्‍पीकर आपको खुश कर पाएंगे

4G LTE स्पीड में फिसला जियो, एयरटेल निकला आगे

ओपन सिग्नल लंदन स्थित सेल्यूलर और वाईफाई नेटवर्क सिग्नल मैपिंग की कंपनी है। अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि इंटरनेट स्पीड भले ही जियो की स्पीड सबसे कम हो, लेकिन 4G LTE अबेलेविलिटी के मामले में जियो दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में कहा गया कि जहां सभी टेलीकॉम नेटवर्क 60 परसेंट से ज्यादा 4जी अबेलेविलिटी नहीं दर्ज करा पाए, वहीं जियो ने इस मामले में सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए 91.6 फीसदी 4जी उपलब्धता दर्ज कराई है।

4G LTE स्पीड में फिर फिसला रिलायंस जियो !4G LTE स्पीड में फिर फिसला रिलायंस जियो !

4G LTE स्पीड में फिसला जियो, एयरटेल निकला आगे

अगर बात पीक एवरेज स्पीड की करें तो 4जी इंटरनेट स्पीड के साथ यहां भी एयरटेल टॉप पर है। जियो पीक एवरेज स्पीड में एयरटेल के बाद दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल की एवरेज पीक स्पीड 56.6Mbps की है, जो इसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड 11.5Mbps से 5 गुना ज्यादा है। वहीं रिलायंस जियो की एवरेज पीक स्पीड 50Mbps है, जो इसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड 3.9Mbps से 13 गुना ज्यादा है।

4G LTE स्पीड में फिसला जियो, एयरटेल निकला आगे

एवरेज पीक स्पीड में वोडाफोन तीसरे और आईडिया चौथे स्थान पर है। वोडाफोन और आईडिया की पीक एवरेज स्पीड इसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड से लगभग चार गुना तेज है। ओपन सिग्नल के केविन फिचार्ड ने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि जियो का नेटवर्क ओवर लोडेड हो गया है और नेटवर्क कंजेशन की वजह से जियो स्लो है क्योंकि बाकी नेटवर्क की तुलना में यूजर्स इस पर यूजर्स ज्यादा एक्टिव हैं।

बता दें कि ओपन सिग्नल कंपनी मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी डेटा का विश्लेषण करती है। कंपनी की ये दिसंबर 2016 से फरवरी 2017 में रिकॉर्ड डेटा पर बेस्ड है।

 
Best Mobiles in India

English summary
according to OpenSignal report Reliance Jio have slowest 4G internet speed in india. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X