जियो लांच कर सकता है ''लोकेट माय डिवाइस'' फीचर

रिलायंस जियो जल्‍द ही ऐसे फीचर को लाने वाला है जिससे आप अपने खोए हुए फोन की लोकेशन आसानी से जान सकते हैं।

By Aditi
|

सितम्‍बर में लांच हुए रिलायंस जियो ने पूरे देश में धूम मचा रखी है। वेलकम ऑफर के बाद, हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर आने से इसके यूजर्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं। जियो की सर्विस से खुश लोग, बाकी लोगों को भी जियो का इस्‍तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।

 
जियो लांच कर सकता है ''लोकेट माय डिवाइस'' फीचर

इन दिनों, कम्‍पनी की नई सेवा को लेकर पूरे इंटरनेट पर धमाल मचा हुआ है। वैसे, आधिकारिक जानकारी,जिसे टेलीकॉम टॉक रिर्पोट के द्वारा दिया गया है, उसमें कहा गया है कि जल्‍द ही जियो लोकेशन ट्रेस करने के फीचर को भी लांच कर सकता है।

 

अनलिमिटेड कॉल के लिए पेश हुआ अब तक सबसे शानदार ऑफरअनलिमिटेड कॉल के लिए पेश हुआ अब तक सबसे शानदार ऑफर

इस फीचर को ''लोकेट माई डिवाइस'' नाम दिया जाएगा। यह फीचर, डिवाइस में जीपीएस की मदद से काम करेगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा, जो बहुत जल्‍दी-जल्‍दी अपने स्‍मार्टफोन को खो देते हैं।

जियो लांच कर सकता है ''लोकेट माय डिवाइस'' फीचर

गौरतलब है कि ''लोकेट माई डिवाइस'' फीचर, स्‍मार्टफोन की लोकेशन हिस्‍ट्री के बारे में जानकारी को प्रदान करेगा। यूजर्स, मैप व्‍यू के जरिए फोन कहां-कहां था; को देख सकता है और उससे विस्‍तारपूर्वक जानकारी प्राप्‍त कर सकता है किस समय उसका फोन कहां था। इस फीचर की मदद से चोरी किए गए फोन को भी ढूँढने में आसानी रहेगी।

जियो लांच कर सकता है ''लोकेट माय डिवाइस'' फीचर

वर्तमान में यह फीचर, लाइव नहीं हुआ है और यूजर्स, अपने फोन की लोकेशन को वेबसाइट पर ही ट्रेक कर सकते हैं। साथ ही, यूजर का स्‍मार्टफोन चोरी हो जाने पर, जियो, जियो सिक्‍योरिटी एप की मदद से डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं।

इस एप की मदद से, यूजर्स, रिमोटली डेटा को हटाने या स्‍मार्टफोन को लॉक भी करने में सक्षम होंगे। इसके विपरीत, रिर्पोट में यह भी खुलासा किया गया है कि कोई भी जानकारी अगर इस बारे में आती है तो इसे सार्वजनिक तौर पर घोषित किया जाएगा। साथ ही ये भी बताया जाएगा कि ये सुविधा सिर्फ लाइफ फोन में मिलेगी या फिर सभी अन्‍य फोनों में।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio to soon launch 'Locate My Device" feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X