शुरू हुई रिलायंस जियो की 4जी सेवा..!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो की 4जी सेवा की शुरुआत हो गयी है। रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी ने इस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर मुकेश अंबानी समेत उनके भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी व बेटे अनमोल और अंशुल समेत उपस्थित रहे।

शुरू हुई रिलायंस जियो की 4जी सेवा..!

रिलांयस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन व मुकेश अंबानी की मां भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। साथ ही मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी बच्चों समेत वहां मौजूद रहीं।

शुरू हुई रिलायंस जियो की 4जी सेवा..!

2015 में लॉन्च हुए ये शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन..!2015 में लॉन्च हुए ये शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन..!

मुकेश ने इस मौके पर कहा, 'आज अपने पिता धीरूभाई की 83वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मुझे अपने पूरे रिलायंस परिवार और दोस्तों को कल (सोमवार से) से शुरू हो रही जियो सेवा का आने वाले हफ्तों में सबसे पहले अनुभव करने के लिए आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला है।

शुरू हुई रिलायंस जियो की 4जी सेवा..!

'उन्होंने आगे कहा, 'जहां आप जियो डिजिटल लाइफ का लुत्फ उठाएंगे, मैं अपने परिवार के हिस्से के तौर पर आप पर अपने सभी ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव के सह-सृजन के लिए निर्भर भी हूं।'

शुरू हुई रिलायंस जियो की 4जी सेवा..!

लम्बे सफ़र में चार्ज रखेंगे स्मार्टफोन ये बेस्ट पॉवर बैंक..!लम्बे सफ़र में चार्ज रखेंगे स्मार्टफोन ये बेस्ट पॉवर बैंक..!

कंपनी इस समय अपने एक लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए निशुल्क जियो मोबाइल सेवा दे रही है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि आप सब पांच चीजें वापस पाएं - डिजिटल लाइफ, कनेक्टेट इंटेलीजेंस, जियो लाइफ, जियो टूगेदर और वाई जियो? क्योंकि जीवन डिजिटल हो रहा है। अब मैं जियो का स्वागत करता हूं।' कंपनी के मार्च-अप्रैल से सेवा की व्यवसायिक शुरुआत करने की संभावना है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance launched the Reliance 4G services under the brand name of Reliance Jio. Reliance Jio will be initially available only to employees of Reliance. The Reliance Jio event was held at the Reliance Corporate Park in Navi-Mumbai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X