IPL पर जियो देगा ये सर्विस फ्री, करोड़ों रुपए और गाड़ी जीतने का मौका

|

टेलीकॉम कंपनी रिलायसं जियो ने इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। जियो ने 251 रुपए का क्रिकेट सीजन पैक बुधवार को लॉन्च किया है।

इस पैक में जियो टीवी पर यूजर्स आईपीएल के सीजन यानी 51 दिनों तक क्रिकेट मैच और लाइव स्कोर देख सकेंगे। इस पैक पर यूजर्स को 102 जीबी 4 जी डेटा मिलेगा।

इस पैक में यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेली डेटा लिमिट मिलेगी। इतना ही नहीं इसके अलावा जियो ने लाइव मोबाइल गेम और क्रिकेट कॉमेडी शो भी पेश किया है।

IPL पर जियो देगा ये सर्विस फ्री, करोड़ों रुपए और गाड़ी जीतने का मौका

जियो ने बुधवार को आईपीएल सीजन के मौके पर 251 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 102 जीबी डेटा मिलेगा। इस डेटा के जरिए यूजर्स आईपीएल के सभी लाइव क्रिकेट मैच और स्कोर्स को जियो टीवी ऐप पर देख पाएंगे।

इसके अलावा जियो ने दो नए प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिसमें यूजर्स आईपीएल के साथ क्रिकेट मैच भी खेल सकेंगे और क्रिकेट कॉमेडी शो देख सकेंगे।

जियो ने ये प्लान और ऑफर्स भारत में आईपीएल की पॉपुलरिटी को देखते हुए पेश किए हैं। 251 रुपए के प्लान के अलावा अन्य ऑफर की बात करें, तो लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले लॉग को देश में किसी भी स्मार्टफोन पर खेला जा सकेगा।

IPL पर जियो देगा ये सर्विस फ्री, करोड़ों रुपए और गाड़ी जीतने का मौका

इसके तहत 11 भाषाओं में 7 हफ्ते में 60 मैच होंगे। जियो ने कहा कि इस गेम के विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों का कैश इनाम में मिलेगा।

कॉमेडी शो की बात करें, तो इसे कंपनी जियो धन धना धन लाइव के नाम से पेश कर रही है, जिसे माय जियो ऐप पर देखा जा सकेगा। इस कॉमेडी शो की सबसे अच्छी बात है कि इसे जियो के अलावा नॉन जियो यूजर्स भी देख सकेंगे।

ये शो 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस शो को कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर और समीर कोचर होस्ट करने नजर आएंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance Jio introduced a new Cricket Season Pack which will allow the cricket fans to get access to the live matches on mobile and games and a comedy show.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X