Reliance Jio ने लॉन्च किया अपना "जियो सारथी"

|

रिलायंस जियो कंपनी ने अब अपना एक नया सिस्टम लॉन्च किया है। इसका नाम रिलायंस जियो सारथी है। सारथी का मतलब होता है रथ चलाने वाला और रथ पर बैठने वाले इंसान का एसिसेंट होता है सारथी। ठीक उसी तर्ज रिलायंस जियो यूज़र्स के लिए ये नया फीचर एसिसटेंट का काम करेगा। इस वजह से कंपनी ने इस नए फीचर का नाम रिलायंस जियो सारथी रखा है।

Reliance Jio ने लॉन्च किया अपना 'जियो सारथी'

यह फीचर यूज़र्स रिलायंस जियो के MY Jio ऐप के अंदर में मिल जाएगा। वहां पर आपको रिलायंस जियो का यह नया फीचर भी मिल जाएगा, जिसके जरिए आपको जियो नेटवर्क यूज़ करने में काफी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि जियो का यह असिस्टेंट सारथी आपका रिचार्ज पैक खत्म होने पर आपको मदद करेगा।

जियो का सारथी

रिलायंस जियो यूज़र्स का रिचार्ज पैक जब खत्म हो जाएगा तो यूज़र्स माई जियो ऐप के अंदर मौजूद इस जियो सारथी के जरिए रिचार्ज की सभी जानकारी ले पाएंगे। यूज़र्स को वहां जियो के हर नए और लेटेस्ट पैक की जानकारी मिलेगी। इसके साथ-साथ जियो सारथी की मदद से आप अपने जियो नेटवर्क के लिए आसानी से खुद रिचार्ज भी कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- भारत की टेक्नोलॉजी और विज्ञान को बढ़ाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम की कहानीयह भी पढ़ें:- भारत की टेक्नोलॉजी और विज्ञान को बढ़ाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी

इसके जरिए आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से अपने रिचार्ज के लिए पेमेंट करने में भी आसानी पाएंगे। रिलायंस जियो कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को सिर्फ इंग्लिश और हिंदी भाषा में ही लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही कंपनी इस सर्विस को भारत के 12 क्षेत्रिय भाषाओं में भी लॉन्च करने वाली है।

जियो सारथी का काम

आपको बता दें कि भारत में बहुत सारी टेलिकॉम कंपनियां मौजूद हैं लेकिन किसी कंपनी ने अभी तक रिचार्ज करने के लिए अपना कोई एसिस्टेंट लॉन्च नहीं किया है। इस तरह से रिलायंस जियो का यह जियो सारथी अपने आप में भारत का पहला टेलिकॉम रिचार्ज एसिस्टेंट है।

यह भी पढ़ें:- सपनों को रिकॉर्ड करने की पूरी कहानी, सुनिए हिंदी गिज़बॉट की जुबानीयह भी पढ़ें:- सपनों को रिकॉर्ड करने की पूरी कहानी, सुनिए हिंदी गिज़बॉट की जुबानी

रिलायंस जियो कंपनी जब से शुरू हुई है तभी से अपने नए-नए आकर्षित ऑफर्स और फीचर्स से यूज़र्स को जोड़ती जा रही है। अब जियो कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन भी लॉन्च करने के प्लान में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनने में आया है कि कंपनी 15 अगस्त को अपने इस नए फोन का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने पिछले 15 अगस्त को जियो फोन 2 का ऐलान किया था और यूज़र्स ने उस फोन को काफी पसंद किया।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio Company has now launched its own new system. Its name is Reliance Jio Saarthi. Saarthi means that the chariot running and the person sitting on the Saarthi is an ascendant charioteer. This new feature will serve as a new feature Saarthi for Reliance Jio users. Because of this, the company has named this new feature as Reliance Jio Sarathi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X