Jio के इस प्लान में यूज़र्स को 360 दिनों में मिलेगा 350 जीबी इंटरनेट डेटा

|

रिलायंस जियो कंपनी ने अपने एक लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान को फिर से शुरू किया है। इस प्लान को कंपनी ने पिछले साल के दिसंबर महीने में बंद कर दिया था लेकिन अब इस प्लान को एक बार फिर से चालू किया गया है। इस प्लान की कीमत 4,999 रुपए है और इस प्लान में यूज़र्स को कुल 350 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 360 दिनों की है।

Jio के इस प्लान में यूज़र्स को 360 दिनों में मिलेगा 350 जीबी इंटरनेट डेटा

इस प्लान में यूज़र्स को 360 दिनों तक 350 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट और रोज 100 एसएमएस यानि कुल 36,000 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।

4,999 रुपए का प्लान

आपको बता दें कि जियो प्रीपेड प्लान की लिस्ट में अगर लॉन्ग टर्म प्लान की बात करें तो उसमें 4,999 रुपए वाले पैक के साथ 1,299 और 2,121 का प्लान पहले से उपलब्ध है। अब जियो कंपनी की वेबसाइट में लॉन्ग टर्म सेक्शन में 4,999 रुपए वाले एक नए प्लान को भी लिस्ट कर दिया गया है।

इस प्लान में इंटरनेट डेटा, कॉलिंग, एसएमएस की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती है। इन अन्य सुविधाओं में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया गया है। 350 जीबी इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद इस प्लान में इंटरनेट डेटा की स्पीड थोड़ी कम होकर 64 kbps की रह जाती है।

जियो कंपनी के बाकी लॉन्ग टर्म प्लान

जियो के लॉन्ग टर्म वाले प्लान में 4,999 रुपए वाले प्लान के अलावा बाकी के दो प्लान की अगर बात करें तो उस प्लान में पहला प्लान 1,299 रुपए का है। इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है। इस प्लान में कंपनी यूज़र्स को 24 जीबी 4जी इंटरनेट डेटा देती है। इस प्लान में भी 24 जीबी इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 kbps हो जाती है।

आपको बता दें कि इस प्लान को पहले कंपनी ने 365 दिनों की वैधता के साथ उतारा था लेकिन अब इस प्लान की वैधता को कंपनी ने घटाकर 336 दिन कर दिया है। ऐसा ही हाल जियो कंपनी ने दूसरे लॉन्ग टर्म प्लान 2,121 रुपए वाले का भी हुआ है। उस प्लान में यूज़र्स को रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैधता भी अब 336 दिनों की है लेकिन पहले 365 दिनों की थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio Company has resumed one of its long term prepaid plans. This plan was discontinued by the company in December of last year, but now this plan has been started once again. The price of this plan is Rs 4,999 and users get a total of 350 GB data in this plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X