फ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब रिलायंस जियो ला सकता है ये शानदार सर्विस

एयरटेल के बाद, रिलायंस जियो, पेमेंट बैक सर्विस की शुरूआत कर सकता है। जानिए इसके बारे में कुछ विवरणों को।

By Aditi
|

1 दिसम्‍बर को टेलीकॉम सेक्‍टर में फिर से धूम आ गई और रिलायंस जियो के ऑफर के बढ़ा दिया है। रिलायंस जियो ने अपने वेलकम ऑफर को बढ़ाकर मार्च 2017 तक कर दिया है और इसे हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर का नाम दिया है।

 
फ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब रिलायंस जियो ला सकता है ये शानदार सर्विस

जियो न्‍यू ईयर ऑफर में अंतर्गत यूजर्स को पहले ही तरह ही सर्विस देने का वादा किया है। लेकिन पहले यूजर्स प्रतिदिन 4 जीबी डेटा तक इस्‍तेमाल कर सकते थे लेकिन अब सिर्फ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही यूजर्स को स्‍पीड के साथ कोई समझौता नहीं करना होगा। अच्‍छी बात यह है कि उन्‍हें इस ऑफर का लाभ मार्च तक मिलेगा, जो कि पहले मात्र जनवरी तक मिलने वाला था।

 

जल्‍दी ही होने लगेगा आधार कार्ड आधारित लेन-देन (मुद्रीकरण प्रभाव)जल्‍दी ही होने लगेगा आधार कार्ड आधारित लेन-देन (मुद्रीकरण प्रभाव)

सुनने में आ रहा है कि न्‍यू ईयर ऑफर के बाद रिलायंस जियो जल्‍द ही अपना पॉयलट पेमेंट बैंक शुरू कर सकता है जैसा कि एयरटेल ने कुछ समय पहले किया था। इस सेवा को लाने से मुद्रीकरण का प्रभाव कम होगा और भारत को डिजीटल करने में भी पहल होगी। रिलायंस ने हाल ही में प्रधानमंत्री की डिजीटल भारत की पहल को सराहते हुए जियो की सेवा को बढ़ा दिया ताकि लोगों पर मुद्रीकरण की मार न हो।

फ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब रिलायंस जियो ला सकता है ये शानदार सर्विस

साथ ही अब लोगों के लिए पेमेंट बैक सर्विस भी ला सकता है। इससे पहले रिलायंस ने जियो मनी एप को भी लांच किया ही था, जिससे यूजर्स को काफी लाभ मिला। लेकिन जल्‍द ही पेमेंट बैक सेवा आने से यूजर्स इसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल करन के लिए प्रेरित होंगे।

अब वोडाफोन टक्‍कर देगा जियो को, जानिए कैसे ?अब वोडाफोन टक्‍कर देगा जियो को, जानिए कैसे ?

रिलायंस जियो का रिलायंस इंडस्‍ट्री लिमिटेड और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक संयुक्‍त उपक्रम है जिसे मुद्रीकरण के बाद ही किया गया ताकि जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड को लाने के बाद, पेमेंट बैंक प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जा सकें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब रिलायंस जियो ला सकता है ये शानदार सर्विस

रिर्पोट के अनुसार, अगस्‍त 2015 में, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पारम्‍परिक बैंकिंग सर्विस का ऑफर देते हुए 11 कम्‍पनियों को लाईसेंस प्रदान किया था जिसे पेमेंट बैंक लाईसेंस कहा गया। आदित्‍य बिरला नुवो, एयरटेल एम कॉर्मस सर्विस, रिलायंस इंडस्‍ट्री, दिलीप शांतिलाल सांघवी, विजय शेखर शर्मा, वोडाफोन एम-पेसा और अन्‍य को ये लाईसेंस मिला था।

फ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब रिलायंस जियो ला सकता है ये शानदार सर्विस

इसलिए, इस संदर्भ पर, यह निष्‍कर्ष दिया जा सकता है कि रि‍लायंस जियो, अपना पेमेंट बैंक पॉयलट प्रोजेक्‍ट जल्‍दी ही शुरू कर सकता है जैसाकि एयरटेल ने किया है। आपको बता दें कि इस सेवा को एयरटेल ने सबसे पहले इस सेवा को राजस्‍थान में शुरू किया था और दो दिन में 10,000 सेविंग खातों में ग्राहकों ने इसकी सेवा लेने की पहल की।

वैसे उम्‍मीद है कि रिलायंस की यह सेवा आने से यूजर्स को काफी लाभ होगा और वो उसको सराहेंगे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
After Airtel, Reliance Jio can start off with the payment bank service soon, here are the details.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X