आधी कीमत पर Jio ने पेश किया सबसे धांसू प्लान

|

पॉपुलर टेलीक़ॉम कंपनी रिलायंस जियो न सिर्फ अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स बल्कि पोस्डपेड कस्टमर्स के लिए भी शानदार ऑफर पेश करती रहती है। इसी कड़ी में जियो ने गुरुवार को 199 रुपए का नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है।

 

जियो का ये प्लान मार्केट में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की तुलना में ज्यादा फायदे के साथ औऱ कम कीमत पेश किया गया है। ये मासिक प्लान है, जो एक महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ।

आधी कीमत पर Jio ने पेश किया सबसे धांसू प्लान
OPERATORRENTALBENEFITS
DATALOCAL & STD, ROAMING CALLSSMSISD CALLSINTERNATIONAL ROAMINGOTHER BENEFITS
Jio₹ 19925GBFreeFreePre-Activated(Calls starting at 50p/min)1 click activation at Zero Cost (Unlimited Credit Limit enhancement)FREE SUBSCRIPTION TO ALL JIO APPS
Airtel₹ 39920GBFreeFreeConsent to be provided by customerIR Activation chargeable at Rs.149/ monthWYNK MUSIC ONLY
Vodafone₹ 39920GBFree-Consent to be provided by customerIR Activation chargeable at Rs.149/ monthVODAFONE PLAY ONLY
Idea₹ 38920GBFree (But Roaming Calls Chargeable)FreeSecurity Deposit of Rs.1000IR Activation chargeable at Rs.149/ month and Additional Security deposit of Rs.2000IDEA APPS

जियो का 199 रुपए का प्लान

जियो का 199 रुपए का प्लान

जियो का 199 रुपए का प्लान महीने भर के बिलिंग सायकल वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 25 जीबी डेटा मिलता है। डेटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल व नेशनल एसएमएस औऱ अनलिमिटेड लोकल, नेशनल व रोमिंग वॉयस कॉल मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी। इस पैक में इंटरनेशनल रोमिंग कॉल्स भी पूरी तरह फ्री है। साथ ही यूजर्स को सभी जियो ऐप पर मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

नहीं देना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट
 

नहीं देना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट

अब इस प्लान की सबसे खास बात बताते हैं। जियो का कहना है कि इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं जमा करना होगा। यानी यूजर्स को सिर्फ उनके बिलिंग सायकल पर महीनेभर के बाद ही भुगतान करना होगा। बता दें कि जियो का यह प्लान 15 मई, शुक्रवार से इस्तेमाल के लिए वैलिड होगा। अब जानते हैं बाकी कंपनियां अपने पोस्टपेड प्लान में कितना फायदा दे रही हैं।

एयरटेल का 399 रुपए का प्लान

एयरटेल का 399 रुपए का प्लान

एयरटेल का ये पोस्टपेड प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 20 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व नेशनल एसएमएस औऱ अनलिमिटेड लोकल, नेशनल व रोमिंग वॉयस कॉल मिलते हैं। साथ ही इंटरनेटशनल इनकमिंग कॉल्स पर रोमिंग लगेगी। इस प्लान पर रिचार्ज करने पर यूजर्स को सिर्फ WYNK म्यूजिक ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

वोडाफोन का 399 रुपए का प्लान

वोडाफोन का 399 रुपए का प्लान

वोडाफोन का 399 रुपए का पोस्टपेड प्लान एक महीने के लिए है, जिसमें कुल 20 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, नेशनल व रोमिंग वॉयस कॉल मिलते हैं। ये प्लान एसएमएस फायदे के साथ नहीं आता है। साथ ही इंटरनेटशनल इनकमिंग कॉल्स पर रोमिंग लगेगी। इस प्लान पर रिचार्ज करने पर यूजर्स को सिर्फ वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

आइडिया का 389 रुपए का प्लान

आइडिया का 389 रुपए का प्लान

आइडिया का ये प्लान 20 जीबी डेटा के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड लोकल नेशनल वॉयसकॉल मिलता है। हालांकि इस प्लान में रोमिंग कॉल्स पर चार्ज किया जाएगा। साथ ही इस प्लान के लिये यूजर्स को 1000 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा करने होंगे। इंटरनेटशनल इनकमिंग कॉल्स पर रोमिंग लगेगी और सिर्फ आइडिया ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

निष्कर्ष

निष्कर्ष

जियो के इस प्लान की तुलना बाकी टेलीकॉम कंपनियों के पोस्टपेड प्लान से करें, तो ये साफ है कि जियो का प्लान सबसे सस्ता औऱ सबसे ज्यादा डेटा बैनेफिट के साथ आता है। यानी इस प्लान में जियो अपने कस्टमर्स को सबसे ज्यादा फायदा देता नजर आ रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has announced its new Postpaid plan on Thursday in which the company is providing 25 GB of data with no daily limits and unlimited voice and data for Rs 199 per month.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X