Data धमाका : जियो के इन प्लान पर मिल रहा है 28GB डेटा बिल्कुल फ्री

By Neha
|

रिलायंस जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई टैरिफ प्लान को रिवाइज कर चुकी है। इसके पीछे कंपनी का मकसद इन प्लान्स को पहले से ज्यादा किफायती और फायदेमंद बनाना है। जियो ने अब तक छोटे टैरिफ प्लान को रिवाइज किया था, लेकिन कंपनी ने इस बार अपने ज्यादा डेटा बैनेफिट वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज कस्टमर्स को शानदार डेटा ऑफर दिया है।

जियो की वेबसाइट पर हाल ही में 508 रुपए और 299 रुपए के दो नए टैरिफ प्लान को अपडेट किया गया है। 509 रुपए के प्लान में यूजर्स को 4जीबी डेटा रोज और 299 रुपए के प्लान में 3जीबी डेटा हर रोज मिलता है।

Data धमाका : जियो के इन प्लान पर मिल रहा है 28GB डेटा बिल्कुल फ्री

4GB डेटा हर रोज-

4GB डेटा हर रोज-

सबसे पहले बात करते हैं, जियो के 509 रुपए के प्लान के बारे में। कंपनी ने इस प्लान को काफी समय पहले पेश किया था। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। रिवाइज के पहले इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3जीबी डेटा मिलता था। कंपनी ने 509 रुपए के प्लान में बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि अब इस प्लान में यूजर्स को 4जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। यानी यूजर्स को 28 जीबी डेटा एक्सट्रा के साथ कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Mobile Data Saving: बेस्ट टिप्स और आसान ट्रिक्स
3GB डेटा हर रोज-
 

3GB डेटा हर रोज-

299 रुपए का जियो टैरिफ प्लान 3जीबी डेटा के साथ आता है। रिवाइज से पहले कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2जीबी डेटा देती थी। इस प्लान में बदलाव के बाद यूजर्स को 28 दिनों के लिए 3जीबी डेटा यानी 28जीबी एक्सट्रा मिल रहा है। 299 रुपए के प्लान में यूजर्स को कुल 84जीबी डेटा मिलेगा। पिछले प्लान की तरह इस प्लान में भी यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) और रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो के इन दोनों प्लान का फायदा यूजर्स कंपनी की वेबसाइट और माय जियो ऐप से रिचार्ज कराकर ले सकते हैं। डेली की 4जीबी और 3जीबी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

2GB डेटा हर रोज-

2GB डेटा हर रोज-

2जीबी डेटा हर रोज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए जियो ने 198 और 398 रुपए के दो टैरिफ प्लान पेश किए हैं। 198 रुपए के प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर को 28 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 56जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी इस प्लान पर जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है।

2GB डेटा हर रोज 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ-

2GB डेटा हर रोज 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ-

कंपनी के 398 रुपए के प्लान की बात करें, तो इसमें भी यूजर को 4जी स्पीड पर 2जीबी डेटा हर रोज मिलता है। इस प्लान में भी पिछले प्लान के समान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन का बैनेफिट मिलता है। हालांकि पिछले प्लान से अलग ये 398 रुपए का ये प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

1.5GB डेटा हर रोज-

1.5GB डेटा हर रोज-

जियो ने हाल ही में कम कीमत के अपने प्लान्स में भी बदलाव किया था, जिनमें कंपनी का मोस्ट सेलिंग 153 रुपए का रिचार्ज प्लान भी है। ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। रिवाइज से पहले इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी डेटा मिलता था। अब कंपनी अपने इस टैरिफ प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा दे रही है, यानी यूजर्स को 28 दिनों में कुल 42जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिडेट कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio ne apne 509 rs aur 299 rs ke plan ko update kiya hai. inn dono plans me company apne usrs ko 28GB extra de rahi hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X