जियो सेटअप बॉक्‍स फोटो हुई लीक, जानिए क्‍या होगा प्‍लान और फीचर्स

टेलिकॉम के बाद जियो DTH सर्विस में अपने कदम रखने वाली है। हाल ही कुछ लीक फोटो देखकर ये कहा जा सकता है जियो डीटीएच आने के बाद कई कंपनियो को अपना बोरिया बिस्‍तर उठाना पड़ सकता है।

By Rahul
|

रिलायंस जियो की DTH सर्विस अभी लांच नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही कंपनियो की हवाइयां उड़नी शुरु हो चुकी हैं, अगर लीक जियो सेटअप बॉक्‍स की तस्‍वीरों और फीचर्स को सच मानें तो ये बाजार में मौजूद, वीडियोकॉन, सन टीवी, डिश टीवी, एयरटेल और टाटा स्‍काइ जैसे दूसरे दिग्‍गज खिलाडि़यो की छुट्टी कर सकता है।

 

आइए नजर डालते हैं जियो के लीक सेटअप बॉक्‍स में जानते हैं इसमें कौन से फीचर्स होंगे

.

.

- सेटअप बॉक्‍स के बॉक्‍स पर नजर डालें तो इसमें 'Reliance Groeth is Life' लिखा हुआ है।
- नीचे की ओर बॉक्‍स में दूसरी कई जानकारियां दी गईं हैं जैसे एमआरपी, मैनूफैक्‍चरिंग डेट
- बॉक्‍स को देखकर लगता है ये रीटेल बॉक्‍स नहीं है क्‍योंकि इसमें 'Not for Retail Sale'लिखा हुआ है।
- बॉक्‍स में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग डेट फरवरी 2017 लिखी हुई है।
- बॉक्‍स की एसेसरीज़ में नजर डालें तो इसमें HDMI केबल, पावर एडॉप्टर और रिमोट कंट्रोल दिया गया है।

कौन से प्‍लान होंगे जियो DTH में
 

कौन से प्‍लान होंगे जियो DTH में

- अभी तक आधिकारिक तौर पर जियो ने डीटीएच सर्विस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कंपनी सर्विस लांच करने के बाद 3 से 6 महिने तक फ्री सर्विस दे सकता है।
- इसके बाद जियो डीटीएच सर्विस के क्‍या प्‍लान होंगे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

JIo सेटअप बॉक्‍स के फीचर्स

JIo सेटअप बॉक्‍स के फीचर्स

- सेटअप बॉक्‍स में USB पोट दिया गया है यानी इसमें पेन ड्राइव की मदद से वीडियो या फिर ऑडियो सुना जा सकता है।
- यूएसबी के ऊपर की ओंर RJ45 पोर्ट दिया गया है यानी इसमें इंटरनेट कनेक्‍ट करके दूसरे ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग सर्विस यूज़ की जा सकती हैं।
किनारे की ओंर 12 वोल्‍ड का पोर्ट लगा हुआ है जो इस बॉक्‍स को पॉवर देगा।

फ्रंट लुक

फ्रंट लुक

लेफ्ट की तरफ से देखें तो सबसे पहले केबल का पोर्ट दिया गया है।
इसके बाद ऑडियो और वीडियो केबल लगाने कके पोर्ट लगे हुए हैं।
बॉक्‍स में सामने की ओंर भी यूएसबी पोर्ट लगा हुआ है साथ में सामने की ओंर की पॉवर बटन भी दी गई है।

कब होगी लांच

कब होगी लांच

अब देखना ये है जियो अपनी डीटीएच सर्विस कब लांच करता है और उसे ि‍कितने दामों में लांच करेगा वैसे उम्‍मीद यही की जा रही है टेलिकॉम की तरह जियो डीटीएच सर्विस में भी फ्री ऑफर दिए जाएंगे। 

catch up फीचर

catch up फीचर

सुनने में ये भी आ रहा है जियो डीटीएच में ‘catch up'नाम का नया फीचर आ सकता है जिसकी मदद से यूज़र पिछले 7 दिनो का कंटेंट दोबारा देख सकता है। शुरुआती तौर जियो डीटीएच में 300 चैनल कंपनी दे सकती है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है जियो Netflix, Amazon Prime जैसे दूसरी वीडियो स्‍ट्रीमिंग कंपनियों के साथ करार भी कर सकती है जिसके बाद जियो डीटीएच से सीधे इनकी सर्विस ली जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio is already all over the telecom business. Their unlimited data plans, free calling, and other plans have already made other telecom companies to reduce their price rate.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X