4जी स्मार्टफोन यूज़र्स मुफ्त में पाएं रिलायंस जियो सिम और इंटरनेट, जानिए कैसे!

By Agrahi
|

पिछले कुछ समय में रिलायंस जियो ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। यह सिम पहले केवल कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी के ऑफर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में सफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि रिलायंस ने अब अपने जियो सिम को हर 4जी स्मार्टफोन यूज़र के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

रिलायंस के नए जियोफाई डिवाइस के साथ जियो सिम और 4जी डाटा मुफ्तरिलायंस के नए जियोफाई डिवाइस के साथ जियो सिम और 4जी डाटा मुफ्त

4जी स्मार्टफोन अब रिलायंस डिजिटल स्टोर से जियो सिम खरीद सकते हैं। हालाँकि यह फिलहाल चुनिंदा स्टोर्स पर ही मिल पाएगा। साथ ही जियो का ये सिम प्रीव्यू ऑफर के साथ आएगा। जिसमें यूज़र्स को तीन का अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और एसएमएस मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे यह जियो सिम हर रिलायंस डिजिटल स्टोर में उपलब्ध नहीं है।

सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर एयरटेल दे रहा है 10जीबी 4जी डाटासैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर एयरटेल दे रहा है 10जीबी 4जी डाटा

आइए जानते हैं कैसे पाएं मुफ्त जियो सिम और इंटरनेट

रिलायंस डिजिटल स्टोर

रिलायंस डिजिटल स्टोर

अपने पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाकर पता करें कि वहां सभी 4जी स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए जियो सिम उपलब्ध है या नहीं। (चुनिंदा स्टोर्स में है उपलब्ध)

डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे

डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे

अब जियो सिम पाने के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे, इसके बाद आपको जियो सिम मुफ्त में मिल जाएगा।

90 दिनों का मुफ्त अनलिमिटेड डाटा

90 दिनों का मुफ्त अनलिमिटेड डाटा

बता दें कि प्रीव्यू ऑफर के तहत आपको जियो सिम के साथ 90 दिनों का मुफ्त अनलिमिटेड डाटा व अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

कैसे करें एक्टिवेट

कैसे करें एक्टिवेट

अपने जियो सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन में सिम इन्सर्ट कर 1977 नंबर पर कॉल करना है।

वेरिफिकेशन

वेरिफिकेशन

इस नंबर पर कॉल कर वह आपका नंबर वेरीफाई करेंगे, कुछ जानकारी मांगेंगे जिसके कुछ समय बाद आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा।

ये होंगे फायदे

ये होंगे फायदे

रिलायंस जियो सिम के साथ आपको आपको अनलिमिटेड 4जी डाटा पैक मिलता है। साथ ही आपको मिलेगा अनलिमिटेड कॉल पैक भी।

50एमबीपीएस स्पीड

50एमबीपीएस स्पीड

इस सिम में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 50एमबीपीएस तक होगी और अपलोडिंग स्पीड 30-35 एमबीपीएस तक होगी।

ऐसे पाएं जियो प्रीव्यू ऑफर

ऐसे पाएं जियो प्रीव्यू ऑफर

प्रीव्यू ऑफर के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में मायजियो एप पर जाना होगा। इसके बाद आप अवेल ऑफर पर क्लिक करें।

डाउनलोड करें

डाउनलोड करें

अब आपको जियोप्ले, जियोऑनडिमांड, जियोबीट्स और जियोमनी को सबमिट पर क्लिक कर डाउनलोड करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio sim card is now available for all 4G users. here is what you need to know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X