जानते हैं कितनी तेज है रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड?

रिलायंस जियो के बढ़ते सब्सक्राइबर ऐसे ही नहीं हैं, बल्कि यह कमाल है नेटवर्क की शानदार इंटरनेट स्पीड का।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो अपनी लॉन्च के समय से ही फ्री इंटरनेट, कॉल्स और इंटरनेट स्पीड के लिए चर्चाओं में है। नेटवर्क के लॉन्च के समय इसकी इंटरनेट स्पीड अन्य नेटवर्क से काफी अधिक थी, जिसके लिए जियो को काफी पसंद भी किया गया।

जानते हैं कितनी तेज है रिलायंस जियो की इंटरनेट स्पीड?

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा यह दमदार स्मार्टफोनभारत में जल्द ही लॉन्च होगा यह दमदार स्मार्टफोन

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, ट्राई की मानें तो रिलायंस जियो नेटवर्क की एवरेज डाउनलोड स्पीड दिसंबर 2016 में 18.16 मेगाबिट्स प्रति सेकंड थी, जो कि लॉन्च के बाद से अब तक सबसे हाईएस्ट है।

2000 रुपए से कम कीमत में खरीदीं ये टॉप 5 स्मार्टफोन2000 रुपए से कम कीमत में खरीदीं ये टॉप 5 स्मार्टफोन

ट्राई के अनुसार रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड नवंबर 2016 में 5.85 एमबीपीएस थी। यह लॉन्च के समय सितंबर में उलब्ध स्पीड 7.26 से भी कम थी। लेकिन दिसंबर में जियो की स्पीड में तीव्रता वाकई कमाल है।

बढ़ रही सब्सक्राइबर की संख्या

बढ़ रही सब्सक्राइबर की संख्या

कमर्शियल लॉन्च के बाद ही रिकॉर्ड टाइम में रिलायंस ने करीब 60 मिलियन सब्सक्राइबर जोड़ लिए थे। ट्राई के द्वारा दिया गया लेटेस्ट डाटा बताता है कि कंपनी ने ने अक्टूबर माह में करीब 19.6 मिलियन सब्सक्राइबर जोड़ लिए थे।

4जी इंटरनेट स्पीड

4जी इंटरनेट स्पीड

ट्राई के अनुसार दीए गए डाटा में रिलायंस जियो ने न केवल अपने नेटवर्क में जबरदस्त सुधार किया है बल्कि जियो की 4जी इंटरनेट स्पीड में भी बेहद शानदार काम किया है। स्पीड के मामले में जियो फिलहाल सबसे ऊपर है।

वोडाफोन और एयरटेल से आगे

वोडाफोन और एयरटेल से आगे

एयरटेल और वोडाफोन को पीछे छोड़ते हुए जियो सबसे आगे निकल गया है। दिसंबर में रिलायंस जियो ने अपने यूज़र्स को 18.16 एमबीपीएस स्पीड दी है, जबकि नवंबर में यह स्पीड 5.85 एमबीपीएस थी।

ये है वोडाफोन और एयरटेल की स्पीड

ये है वोडाफोन और एयरटेल की स्पीड

वोडाफोन की बात करें तो दिसंबर में डाउनलोड स्पीड 6.7एमबीपीएस थी, जबकि नवंबर में 4.9एमबीपीएस थी। वहीं आईडिया की एवरेज डाउनलोड स्पीड 5.03एमबीपीएस, भारती एयरटेल की 4.68एमबीपीएस और बीएसएनएल की 3.42एमबीपीएस दिसंबर में रही है।

नवंबर में था यह हाल

नवंबर में था यह हाल

नवंबर में यह डाउनलोड स्पीड एयरटेल नेटवर्क की स्पीड 5.93एमबीपीएस, जियो की 5.85एमबीपीएस, वोडाफोन की 4.9एमबीपीएस रही।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio topped the chart of 4G internet speed. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X