रिलायंस जियो हैप्‍पी न्‍यू र्इयर ऑफर और वेलकम ऑफर में क्‍या-क्‍या है अलग

रिलायंस जियो की यूँ ही मार्केट में धूम नहीं है बल्कि इसके पीछे कई सारे कारण भी छिपे हुए हैं। इसमें कुछ ऐसी खास बातें हैं जिन्‍हें जानना जरूरी है।

By Aditi
|

हाल ही में रिलायंस जियो के ऑफर को बढ़ाकर 31 मार्च 2017 तक कर दिया गया है। आपको बता दें कि पहले यह ऑफर मात्र 90 दिनों के लिए था लेकिन यूजर्स को अधिक सुविधा प्रदान करने के क्रम में जियो ने अपने फैसले में बड़ा बदलाव लिया और इसे बढ़ा दिया। लेकिन इसकी सीमा को घटाकर प्रतिदिन 1 जीबी कर दिया गया है। इस ऑफर का नाम हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर है।

रिलायंस जियो हैप्‍पी न्‍यू र्इयर ऑफर और वेलकम ऑफर में क्‍या-क्‍या है अलग

पर आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि पूरी दुनिया में इस स्‍कीम को काफी वाह-वाही मिली है और लोगों के द्वारा इसे सराहा जा रहा है। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो निकट के रिलायंस जियो से सिम को लेकर इसकी सर्विस का फायदा लें।

एंड्रायड 7.0 नगेट के 7 टिप्‍स और ट्रिक्‍सएंड्रायड 7.0 नगेट के 7 टिप्‍स और ट्रिक्‍स

ये सब बातें और स्‍कीम आदि के बारे में जानने के बाद क्‍या आप रिलायंस जियो के बारे में कुछ अनोखी बातों को जानना चाहते हैं जो आपने पहले कभी कहीं भी सुनी या पढ़ी नहीं होगी। डालिए एक नज़र रिलायंस जियो के बारे में 5 प्रमुख और रोचक तथ्‍यों पर:

दुनिया का सबसे बड़ा स्‍टार्टअप

दुनिया का सबसे बड़ा स्‍टार्टअप

रिलायंस जियो अब तक का दुनिया में सबसे बड़ा स्‍टार्टअप है जिसे 150,000 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। साथ ही, मुकेश अम्‍बानी ने इसे मार्च 2016 में दुनिया के सबसे बड़े स्‍टार्टअप नेटवर्क के रूप में करार दिया था।

83 दिन में 50 मिलियन यूजर्स

83 दिन में 50 मिलियन यूजर्स

कुछ ही दिनों पहले आई रिर्पोट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रिलायंस जियो की सर्विस का लाभ 83 दिनों में 50 मिलियन यूजर्स ने उठाया है। ये आंकडे इतने ज्‍यादा है कि टेलीकॉम हिस्‍ट्री में इतिहास बन चुके हैं। नेटवर्क में हर मिनट 1000 सब्‍सक्राइबर जुड़ते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

दुनिया का सबसे तेज टेल्‍को

दुनिया का सबसे तेज टेल्‍को

एयरटेल को इतने यूजर्स बनाने में 12 और वोडाफोन को 13 साल का समय लगा जितना रिलायंस ने 83 दिनों में ही कर दिखाया। इसके 50 मिलियन यूजर्स की वजह से ये भारत का कम समय में बनने वाला नम्‍बर वन नेटवर्क बन चुका है।

भारत में जियो के सबसे लेटेस्‍ट 4जी यूजर्स

भारत में जियो के सबसे लेटेस्‍ट 4जी यूजर्स

जियो के आने के बाद 4जी यूजर्स में तेजी से बढ़ोत्‍तरी हुई। इस नेटवर्क में भारत के सबसे ज्‍यादा यूजर हैं जो 4जी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।
एयरटेल के 10 मिलियन 4जी सब्‍सक्राइबर हैं, वहीं आईडिया के 3 मिलियन हैं। आपको बता दें कि जियो का लक्ष्‍य, 100 मिलियन सब्‍सक्राइबर है जो उन्‍हें 31 मार्च 2017 तक पूरा करना है।

सबसे तेज विकसित कस्‍टमर फेसिंग फर्म

सबसे तेज विकसित कस्‍टमर फेसिंग फर्म

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्‍या इतनी ज्‍यादा है कि सबसे ज्‍यादा लोग इसी नेटवर्क पर हरते हैं। और उनके हर मिनट 1000 यूजर्स भी बढ़ जाते हैं। इस नेटवर्क ने फेसबुक, वहाट्सएप और अन्‍य प्रसिद्ध कम्‍पनियों को भी पछाड़ दिया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance Jio Welcome Offer ends today and here we have come up with some of the interesting facts about the service that you might be interested in knowing. Take a look at these from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X