रिलायंस जियो का नया फीचर, एयरटेल और वोडाफोन हो सकते है मार्केट से बाहर

By Anoop Kumar Singh
|

रिलायंस जियो ने पिछले एक साल में भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ लगातार मजबूत की है. वही इस साल के अंत में भी रिलायंस जियो अपने उपभोगताओं को किसी भी तरह की कोई कमी छोड़ना चाहती है. इसी वजह से कंपनी इस हफ्ते भी अपने यूजर के लिए नये नए फीचर ला रही है. वही जियो अपनी सुविधाओं में भी सुधार करने की लगातार कोशिश कर रहा है.

 

जियो एक बार फिर से अपने यूजर के लिए कुछ और नये फीचर ला रहे है. हम आप को पहले भी बता चुके है कि कंपनी ने इससे पहले MyJio ऐप में hellojio नाम का वाइस असिस्टेंट फीचर ला चूका है. वही अब खबर आ रही है कि कंपनी JioTV नाम से एक वेब वर्जन शुरू करने जा रही है. जिसमे जियो उपभोगताओं को 500 से टीवी चैनल देखने को मिलेंगे.

 
रिलायंस जियो का नया फीचर


वही आप को बता दे जियो की ये सुविधा सिर्फ जियो ऐप का यूज़ करने वाले यूजर को ही मिलेगी. इस नए फीचर के जरिये आप टीवी चैनल देख सकेंगे. वही आप को बता दे कि ये खबर सबसे पहले TelecomTalk ने लीक है. उन्होंने ही बताया कि जल्द ही JioTV website शुरू होने जा रही है.

वही अगर जियोटीवी के बारे में बात करे तो ये अभी तरह के ब्राउज़रों पर ये काम करेगा. वही इससे सभी उपभोगता ऐप इंस्टाल किये बिना भी टीवी चैनल देखेंगे. इसके अलावा Reliance Jio एक साथ कई तरह के ऐप को भी लॉन्च कर रहा है. इसमें JioTV, JioCinema, JioMusic प्रमुख है. ऐसे में अगर आप जियो प्राइम की मेम्बरशिप ले लेते है तो आप इन ऐप पर आने वाले हर तरह के कंटेंट का आनंद उठा सकते है. इसके लिए आप अलग से किसी भी तरह के पैसे नही चुकाने पड़ेंगे.

iVoomi i1 firt impression (Hindi)

ऐसे अगर कोई भी यूजर इस सेवा को लाभ उठाना चाहता है तो वो http://jiotv.com पर जा सकता है. इस साइट पर आप को jio account से साइन करना पड़ेगा. इसके अलावा साइन इन करने के लिए जियो सिम नंबर और पासवर्ड का भी प्रयोग कर सकते है. जिसके बाद यूजर jio tv पर चल रहे है हर तरह के शो का पूरा आनंद उठा सकेंगे.

रिलायंस जियो का नया फीचर


वही अगर jio tv के अनुभव के बारे में बात करते तो आप को ये mobile web UI की तरह लगेगा. इसमें सारे ऊपर ही लिस्ट होंगे. वही यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से ही SD और HD चैनल का चुनाव कर सकते है.

जियो टीवी अपने यूजर के लिए ये सब फ्री में उपलब्ध करा रही है. वही उसके साथी प्रतियोगियों के बारे में बात करे तो Airtel TV, Vodafone Play अपने यूजर के लिए सिर्फ 200-250 चैनल ही लाई है.वही अगर जियो की बात करे तो जियो अपने यूजर के लिए 550 से ज्यादा लाइव चैनल ला रही है.

वही कंपनी के इस फीचर की बार करे तो ये कंपनी की और नये यूजर को जोड़ने के लिए एक नई रणनीति भी हो सकती है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सके. वही आप को बता दे कि इससे कंपनी ने अपने यूजर के लिए on-demand video की सुविधा भी उपलब्ध कराई है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio ne ek naya feature launch keya hai jiske help se ab free Tv dekh sakte hai, Reliance Jio launches web version of JioTV now Access free TV shows via web no need to take any DTH connection

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X