जियो लाया सबसे धांसू ऑफर, 3595 रुपए का बैनेफिट व 336GB डेटा फ्री

|

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को डेटा बैनेफिट और कैशबैक ऑफर देती रहती है। इस बार कंपनी ने अपने 4जी हॉटस्पॉट जियोफाई के साथ एक शानदार ऑफर पेश किया है। जियो लोगों तक अपना जियोफाई को पहुंचाने के लिए इस पर ऑफर दे रही है। अब कंपनी 1,999 रुपए के जियोफाई पर 3595 रुपए का बैनेफिट मिलेगा।

इसमें 336GB डेटा फ्री होगा। कंपनी ने जियोफाई को 1999 रुपए में लॉन्च किया था, लेकिन पिछले साल इसकी कीमत घटाकर 999 रुपए कर दी थी। एक बार फिर कंपनी के जियोफाई को ऑफर्स के साथ 1999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

जियो लाया सबसे धांसू ऑफर, 3595 रुपए का बैनेफिट व 336GB डेटा फ्री

रिलायंस जियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने और अपने कॉम्पिटीटर को टक्कर देने के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करता रहता है। इसी क्रम में जियो ने अपने 4जी हॉटस्पॉट जियोफाई के साथ बंडल बैनेफिट्स पेश किए हैं। इसे 1,999 रुपए में खऱीदने पर यूजर को 1,295 रुपए का डेटा और 2,300 रुपए के जियो वाउचर मिलेंगे।

इस ऑफर में जियो पहले तीन रिचार्ज पर ऑप्शन दे रहा है, जिसमें यूजर्स अलग-अलग डेटा बैनेफिट और वैलिडिटी वाले प्लान का फायदा ले सकते हैं। 1,999 रुपए के 4जी हॉटस्पॉट जियोफाई हॉटस्पॉट को खऱीदने पर कस्टमर को पहले तीन रिचार्ज ऑप्शन को चुनने को कहा जाएगा।

जियो लाया सबसे धांसू ऑफर, 3595 रुपए का बैनेफिट व 336GB डेटा फ्री

ऑप्शन 1 में जियो 1.5GB डेटा 4G नेटवर्क स्पीड पर देगा जो 8 रिचार्ज सायकल यानी 8 महीने के लिए वैलिड होंगे। दूसरे नंबर के ऑप्शन में 6 महीने के लिए 2GB डेटा मिलेगा। वहीं, तीसरा ऑप्शन 4 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को हर रोज 3GB डेटा मिलेगा।

How to transfer contacts from one phone to another - GIZBOT HINDI

इन तीनों रिचार्ज ऑप्शन में जियो 336 जीबी डेटा और 99 रुपए की जियो प्राइम मेंबरशिप फ्री दे रहा है। इसके अलावा कंपनी 2300 रुपए के शॉपिंग वाउचर भी फ्री दे रही है, जिसमें पेटीएम, AJio और रिलायंस डिजिटल जैसे स्टोर्स शामिल हैं।

जियो लाया सबसे धांसू ऑफर, 3595 रुपए का बैनेफिट व 336GB डेटा फ्री

कस्टमर्स को 800 रुपए का कैशबैक वाउचर पेटीएम से मिलेगा, जिसे कम से कम दो फ्लाइट बुकिंग पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। AJio वाउचर की बात करें, तो इसमें 1500 रुपए की खरीदारी पर 500 रुपए की छूट होगी। इसके अलावा रिलायंस डिजिटल वाउचर में 1,000 रुपए का वाउचर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये सभी कूपन माय जियो ऐप पर कस्टमर्स के जियोफाई अकाउंट पर देखे जा सकेंगे। इस 1,295 रुपए के डेटा और 2,300 रुपए के जियो वाउचर के लिए यूजर्स को सिर्फ 1,999 रुपए का जियोफाई खरीदना होगा। बता दें कि ये ऑफर सभी रिलायंस रिटेल स्टोर्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com पर उपलब्ध है।

बता दें कि रिलायंस जियो ने ने पिछले साल जियोफाई 4जी हॉटस्पॉट की कीमत 1,999 रुपए से कम कर 999 रुपए कर दी थी। इसके बाद जियो की कॉम्पिटीर कंपनी भारती एयरटेल ने भी अपने 4जी हॉटस्पॉट की कीमत 999 रुपए कर दी थी। अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि एयरटेल अपने 4जी हॉटस्पॉट के साथ क्या ऑफर पेश करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio offering shopping vouchers worth Rs 2,300 and free data worth Rs 1,295 on a purchase a JioFi priced at Rs 1,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X