ऑनलाइन लिस्ट हुआ रिलायंस जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर, 100mbps पर 100जीबी डाटा

By Agrahi
|

रिलायंस जियो टेलिकॉम सेक्टर में तूफ़ान मचाने के बाद अब ब्रॉडबैंड सेवा में भी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। यह सब तो सभी जानते हैं कि कंपनी पिछले काफी समय से अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा पर काम रही है, लेकिन अब इसमें एक अपडेट सामने आया है ।

ऑनलाइन लिस्ट हुआ रिलायंस जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर, 100mbps पर 100जीबी डाटा

दरअसल कंपनी की वेबसाइट पर जियोफाइबर के प्रीव्यू प्लान देखे गए हैं। जिन्हें देखने और जानने के बाद लगता है कि जियो इस क्षेत्र में मौजूद अन्य कंपनियों की नाक में दम करने की पूरी तयारी कर चुकी है।

गलत नहीं था जियो यूज़र्स का लीक हुआ डाटा, आरोपी ने किए कई खुलासेगलत नहीं था जियो यूज़र्स का लीक हुआ डाटा, आरोपी ने किए कई खुलासे

अभी कुछ ही महीनों पहले रिलायंस जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपनी एंट्री से अन्य कंपनियों को हिला कर रख दिया था, यह तूफ़ान थोड़ा शांत हुआ ही था कि कंपनी फिर से वैसा भौकाल करने जा रही है। चलिए आपको इतना कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताते हैं कि इन प्लान में आखिर है क्या।

ये है प्रीव्यू प्लान

ये है प्रीव्यू प्लान

रिलायंस जियोफाइबर क यह प्रीव्यू प्लान यूज़र्स को 100जीबी का डाटा हर महीने मुफ्त देगा। यह सेवा तीनों महीनों के लिए मुफ्त है। इसमें जो डाटा यूज़र्स को मिलेगा वह 100एमबीपीएस स्पीड पर मिलेगा। पूरा डाटा कंज्यूम होने के बाद स्पीड घटकर 1एमबीपीएस रह जाएगी।

सिक्योरिटी डिपाजिट

सिक्योरिटी डिपाजिट

जिओफाइबर प्रीव्यू ऑफर यूज़र्स को मुफ्त मिलेगा, हालाँकि यूज़र्स को इसके इंस्टालेशन के लिए शुल्क देना होगा। कहा जा रहा है कि यह 4500 रुपए तक का चार्ज है, जो कि एक रिफंडेबल सिक्यूरिटी डिपाजिट है।

सबसे तेज स्पीड
 

सबसे तेज स्पीड

लीक जानकारी की मानें तो रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 100एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड से 100जीबी डाटा हर महीने देगी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जियो फाइबर की मुंबई में ट्रायल स्पीड 70एमबीपीएस से 100एमबीपीएस दर्ज की गई है। जबकि पुणे में सबसे अधिक ट्रायल स्पीड 1जीबीपीएस पैक पर 743.28 रिकॉर्ड की गई थी।

साथ ही बता दें कि जियो नेटवर्क की स्पीड भी मई में सबसे तेज रिकॉर्ड की गई थी।

बिना रुकावट 4के स्ट्रीमिंग

बिना रुकावट 4के स्ट्रीमिंग

रिलायंस जियोफाइबर की स्पीड और डाटा को लेकर जो भी खबरें हैं उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जियो यूज़र्स को बिना रुकावट 4के स्ट्रीमिंग का लाभ दे सकता है।

हालांकि जियो ने इस फ़िलहाल कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jioFiber preview offer listed online offers 100GB data at 100mbps speed. Read more detail, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X