भारत का पहला 4जी वोल्ट फीचर फोन जियोफोन अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है। रिलायंस ने कुछ समय पहले इस फोन की डिलिवरी शुरू की थी, जो थोड़े समय बाद ही बंद हो गई थी। अगर आपने भी जियोफोन ऑर्डर किया था और आप इसकी डिलिवरी के इंतजार में हैं, तो बता दें कि सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिलायंस ने जिस चीनी कंपनी को जियोफोन के प्रॉडक्शन का कॉन्ट्रेक्ट दिया था, उस कंपनी ने इस फोन को डिलिवर करने से अब इंकार कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उस चीनी कंपनी का कहना है कि वह इतनी अधिक मात्रा में उत्पादन नहीं कर सकता है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जियो फोन की 60 लाख बुकिंग हुई है, लेकिन जिस चाइनीज कंपनी को रिलायंस ने फोन तैयार करने का टेंडर दिया गया था, वह इतने फोन की डिलीवरी करने से इंकार कर रही है।
Facebook ला रहा है Snooze फीचर, ऐसे करेगा काम
वहीं, इंडिया में इस फोन की डिमांड लगातार बनी हुई है। पहली ही बुकिंग में इस फोन के 60 लाख ऑर्डर किए गए थे और बल्क बुकिंग के चलते कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। इतनी भारी डिमांड के बाद जियोफोन का प्रॉडक्शन बंद होना यूजर्स और कंपनी दोनों के लिए बुरा साबित हो सकता है। फिलहाल रिलायंस जियो की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, न कोई जानकारी दी गई है।
सरकार ने स्मार्टफोन पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 15% किया
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि रिलायंस अब इस फोन का प्रॉडक्शन भारत में ही शुरू कर सकती है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो चेन्नई के एक प्लांट में 10 लाख जियो फोन का ऑर्डर दिया गया है, जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग भी शुरू हो गई है। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि रिलायंस ने दिसंबर 2017 तक 20 करोड़ फोन बेचने का टारगेट रखा है। देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इतने फोन का प्रॉडक्शन शुरू कर पाती है या नहीं।
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.