रिलायंस ने लांच किया 90 दिनों का फ्री ट्विटर ऑफर

|

भारत की निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस कंप्‍यूनिकेशन ने अपने जीएसएमस उपभोक्‍ताओं के लिए नया जीएसएमए प्‍लान लांच किया है। जिसके तहत यूजर 90 दिनों तक फ्री ट्विटर का मजा ले सकता है। इसके लिए यूजर को कोई एक्‍ट्रा चार्ज देने की कोई जरूरत नहीं।

 

इसके लिए रिलायंस जीएसएम प्रीपेड उपभोक्‍ता जैसे ही फोन में ट्विटर एप्‍लीकेशन ओपेन करेगा उसकी एप्‍लीकेशन में एक अपडेट आएगा, जिसे अपडेट करने के बाद वो 90 दिनों तक फ्री ट्विटर का प्रयोग कर सकता है वहीं दूसरे ओर देश में जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या 35.1 लाख बढ़कर अप्रैल 2013 में 66.445 करोड़ हो गई।

 
रिलायंस ने लांच किया 90 दिनों का फ्री ट्विटर ऑफर

यह जानकारी बुधवार को जारी सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के आंकड़ों से मिली। भारती एयरटेल को अप्रैल में 6,01,252 नए उपभोक्ता मिले, जिससे उनके उपभोक्ताओं की कु़ल संख्या 18.88 करोड़ हो गई। वोडाफोन इंडिया को इस अवधि में 14.2 लाख उपभोक्ता मिले, जिससे उनके उपभोक्ताओं की कुल संख्या 15.378 करोड़ हो गई।

आइडिया सेल्युलर को 12.8 लाख नए उपभोक्ता मिले। एमटीएनएल ने 1,00,127 जीएसएम उपभोक्ता खोए, जिससे उनके उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 47.2 लाख रह गई। लूप मोबाइल के उपभोक्ताओं की संख्या 30.3 लाख पर बरकरार रही। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या भी 9.717 करोड़ पर स्थिर रही।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X