रिलायंस कम्युनिकेशंस की टॉकलोन सर्विस, 10 रुपए का मिलेगा लोन

By Rahul
|

अनिल अंबानी के समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने प्री-पेड जीएसएम उपभोक्ताओं के लिए टॉकलोन सेवा पेश की। इसके माध्यम से प्रीपेड उपभोक्ता कम बैलेंस रहने पर भी कंपनी से कुछ ऋण लेकर जरूरी कॉल कर सकते हैं।

कंपनी ने यह जानकारी सोमवार को दी। कंपनी द्वारा जारी बयान में उपभोक्ता कारोबार खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने यहां कहा, "टॉकलोन एक इन्नोवेटिव समाधान है, जिससे हमारे उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी। इससे उनके वायस और डाटा उपयोग में बाधा पैदा नहीं होगी। इस सेवा के चलते ग्राहकों का बायलेंस कभी समाप्त नहीं होगा।

रिलायंस कम्युनिकेशंस की टॉकलोन सर्विस, 10 रुपए का मिलेगा लोन

बयान के मुताबिक, इस सेवा के तहत मोबाइल बैलेंस 10 रुपये से कम होने पर ग्राहक पांच रुपये और 10 रुपये का ऋण ले सकते हैं। उन्होंने कहा, "इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक *141 डायल कर सकते हैं। उसके बाद वे उपलब्ध राशि के विकल्पों से चुनाव करेंगे और तत्काल वायस और डाटा सेवा का उपयोग कर सकते हैं।"

बयान में कहा गया है, "टॉकलोन से मिली टॉक-टाइम की कोई सीमित वैधता अवधि नहीं होगी और ग्राहक कभी भी उसका उपयोग कर सकते हैं। ग्राहक जबअगली बार मोबाइल में पैसे डलवाएंगे, तब कंपनी ऋण की राशि को सेवा शुल्क सहित काट लेगी।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Communications, part of the Anil Ambani-led group, has launched TalkLoan service for its pre-paid GSM customers to allow them make urgent calls in case of insufficient balance, the company announced Monday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X