इशारों पर चलने वाले ये Ceiling Fan, जो बिजली की करते हैं भारी बचत

|

गर्मी हो या सर्दी लेकिन कमरे की सजावट हर मौसम में एक जैसी ही होती है. बस कुछ चीजें होती हैं जो बदल दी जाती हैं. आजकल लोग कमरे को स्मार्ट और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए सीलिंग फैन को अपने घरों में लगा रहे हैं. ये Remote Ceiling Fan लेटेस्ट फीचर से लैस होते हैं. इन पंखों को आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें बीएलडीसी मोटर (BLDC Motor) लगा हुआ है जो एनर्जी की बचत करता है. वहीं ये सीलिंग फैन जबरदस्त हवा भी देते हैं.

इशारों पर चलने वाले ये Ceiling Fan, जो बिजली की करते हैं भारी बचत

बता दें कि इस फैन में एलईडी लाइट (LED Light) लगे हैं जो आप के कमरे में बल्ब का भी काम करता हैं. इन्हें लगाने से आपके घर को एक स्टाइलिश और डेकोरेटिव लुक मिलेगा. आइये जानते हैं इन फैन के बारे में.

Orient Electric Smart Ceiling Fan

Orient Electric Smart Ceiling Fan

यह एक Voice Control Ceiling Fan है. यह आप को Amazon पर मिल जाएगा. इस फैन में गूगल और एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट दिया गया है. इसमें शानदार इनवर्टर टेक्नोलॉजी दिया गया है जिससे यह इनवर्टर पर लंबे समय तक चल सकता है. यह लो वोल्टेज पर भी हाइ स्पीड देता. इस पंखे में LED Light भी लगी है.

Atomberg Remote Ceiling Fan

Atomberg Remote Ceiling Fan

क्लासिक लुक के साथ यह Ceiling Fan On Amazon पर उपल्बध है. वहीं यह मेट ब्लैक कलर में मिलता है. इसमें सुपर एफिशिएंट बीएलडीसी मोटर लगा है जो मात्र 28 वाट का पावर लेता है. यह हर साल आपके बिजली के बिल में लगभग ₹1500 से ज्यादा की बचत कर सकता है. वहीं यह दूसरे पंखों के मुकाबले इनवर्टर से तीन गुना ज्यादा देर तक चल सकता है.

Orient Electric Ceiling Fan

Orient Electric Ceiling Fan

यह फैन देर तक चलने के बाद ही बिजली की ज्यादा खपत नहीं करता है. इसकी खासियत है कि यह अपने हाइ स्पीड पर भी मात्र 26 वाट का पावर कंज्यूम करता है. यह 300 RPM की हाइ स्पीड से चलता है. इसे यूज करना काफी आसान है. वहीं यह सीलिंग फैन 5 स्टार एनर्जी रेटेड करता है.

Crompton BLDC Ceiling Fan

Crompton BLDC Ceiling Fan

यह High Speed Ceiling Fan देखने में बिल्कुल सिंपल और सोवर डिजाइन का है. इस फैन को कंट्रोल करना काफी इजी होता है. सबसे खास बात यह है कि इस फैन को ऑपरेट करने के लिए रिमोट को आपको पंखे की ओर पॉइंट करने की जरूरत नहीं. यह 370 RPM की हाइ स्पीड और 220 CMM की बढ़िया एयर डिलीवरी देता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Let us tell you that LED lights have been installed in this fan, which also acts as a bulb in your room. By applying them, your home will get a stylish and decorative look. Let's know about these fans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X