Jio Phone में Roposo ऐप को डाउनलोड, इंस्टॉल और इस्तेमाल करने का तरीका

|

Jio Phone फीचर फोन सेगमेंट में शायदा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। इस फोन की कीमत कम और ये एक बजट फ्रेंडली प्राइस टैग, 4जी कनेक्टिविटी के साथ KaiOS सपोर्ट के साथ आता है। जियो फोन में मौजूद इस KaiOS की वजह से इस फोन में यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स को भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

Raposo App Feature

Raposo App Feature

भारत में टिकटॉक को बैन कर दिया गया है। इस वजह से टिकटॉक ऐप के किसी दूसरे ऑप्शन को ढूंढा जा रहा है। इन दूसरे ऐप्स में से एक ऐप का नाम Roposo App Feature है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स टिकटॉक जैसा आनंद ले पाएंगे। इस ऐप को टिकटॉक के ऑप्शन के रूप में ही लॉन्च किया गया है।

8 भाषाओं में उपलब्ध

8 भाषाओं में उपलब्ध

भारत में डिजाइन किए और बनाए गए इस Raposo ऐप को फिहलाल, इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नड़, पंजाबी, मराठी और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। इस शॉर्ट वीडियो ऐप में कंपनी ने फिल्टर्स, स्टिकर्स, इफेक्ट्स और ईज़ी एडिटिंग जैसे बहुत सारे शॉर्ट वीडियो फीचर को इस ऐप में शामिल किया गया है।

जियो फोन में कैसे करें डाउनलोड

जियो फोन में कैसे करें डाउनलोड

The Roposo ऐप को एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आईफोन और आईपैड में डाउनलोड करने के लिए आप एप्पल ऐप स्टोर की मदद ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इस ऐप को जियो फोन जैसे फीचर फोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसका जवाब नहीं होगा। हम डायरेक्ट तो इस ऐप को जियो फोन में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

जियो फोन में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करें

जियो फोन में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करें

आप अगर जियो फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप जियो ऐप्स स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एक दूसरा आइडिया भी है, जिसकी मदद से आप इस ऐप को जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जियो फोन में गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड करना होगा।

दूसरे ऐप्स को भी कर सकते हैं डाउनलोड

दूसरे ऐप्स को भी कर सकते हैं डाउनलोड

जियो फोन में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने के बाद आप Raposo ऐप को डाउनलोड करने के साथ-साथ दूसरे ऐप्स को भी डाउनलोड करने का रास्ता खुल जाएगा। उसके बाद आप इस नए शॉर्ट वीडियो ऐप को डाउनलोड करके टिकटॉक जैसे नए शॉर्ट वीडियो ऐप का आनंद अपने जियो फोन में ही ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to download this app in Jio Phone, then you can download it with the help of Jio Apps Store. Apart from this, there is also another idea, with the help of which you can download this app in Jio Phone. For this, you have to download it in the Google Play Store in your Jio phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X