सेल्फी का शौक ले सकता है जान

By Rahul
|

बेहतरीन सेल्फी लेने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। कुछ तो इसके लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। रूस में लगातार हो रही मौतों व दुर्घटनाओं के मद्देनजर नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे जोखिम लेकर सेल्फी लेने के शौक से बाज आएं।

<strong>25 रुपए में देखिए हाईडेफिनेशन मूवी, जानें कैसे ?</strong>25 रुपए में देखिए हाईडेफिनेशन मूवी, जानें कैसे ?

सेल्फी का शौक ले सकता है जान

स्काई डॉट कॉम की एक रपट से यह जानकारी मिली। बेहतरीन सेल्फी लेने के चक्कर में हुई मौतों को देखते हुए रूस में पुलिस ने सुरक्षित सेल्फी लेने के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया है।

<strong>11 ऐसी नौकरियां जिसमें कमा सकते हैं 82,40,108 से ज्‍यादा रुपए</strong>11 ऐसी नौकरियां जिसमें कमा सकते हैं 82,40,108 से ज्‍यादा रुपए

सेल्फी का शौक ले सकता है जान

वेबसाइट ने आंतरिक मंत्रालय के सहायक येलेना एलेक्सेयेवा के हवाले से कहा, "दुर्भाग्य से हमने पाया है कि सेल्फी लेने के प्रयास में दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।" आंतरिक मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक पुस्तिका में चेतावनी दी गई है, "एक बेहतरीन सेल्फी लेने के चक्कर में आपकी जान जा सकती है।

<strong>5 स्‍मार्टफोन जिनके दामों में हुई है भारी कटौती</strong>5 स्‍मार्टफोन जिनके दामों में हुई है भारी कटौती

सेल्फी का शौक ले सकता है जान

आंतरिक मंत्रालय ने यह कदम उस घटना के बाद उठाया है, जिसमें एक महिला ने सेल्फी लेने के दौरान दुर्घटनावश सिर में गोली मार ली थी। वहीं दो युवक एक हथगोले का पिन खींचकर सेल्फी ले रहे थे लेकिन उसी दौर इसके फटने से जान से हाथ धो बैठे थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Russian police took action this week to tackle a growing new problem: the deadly selfie.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X