Vacuum Bomb: जानिए क्या होता है वैक्यूम बम, जो रूस ने गिराया यूक्रेन पर?

|

यूक्रेन और रूस के बीच घमासान जारी है। अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत और मानवाधिकार समूहों ने सोमवार को रूस पर मौजूदा संघर्ष में वैक्यूम बम (Vacuum Bomb) और क्लस्टर बम (Cluster Bomb) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। एमनेस्टी ने उन पर एक पूर्वस्कूली पर हमला करने का भी आरोप लगाया जहां नागरिकों ने शरण ली थी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vacuum Bomb: जानिए क्या होता है वैक्यूम बम, जो रूस ने गिराया यूक्रेन पर?

यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्करोवा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि रूस ने अपने देश पर आक्रमण में थर्मोबैरिक हथियार का इस्तेमाल किया है, जिसे वैक्यूम बम भी कहा जाता है। "उन्‍होंने कहा कि रूस ने इस विध्‍वंसकारी बम का उपयोग किया है। इस बम को जेनेवा कंवेशन के दौरान बैन कर दिया गया था।" ओकसाना मार्कारोवा ने यह भी दावा किया है कि रूस ने इस बम का उपयोग एयरस्‍ट्राइक के दौरान किया है।

क्या होता है वैक्यूम बम - What is Vacuum Bomb?

थर्मोबैरिक वेपन (Thermobaric Weapons), एरोसोल बम या वैक्यूम बम एक प्रकार का विस्फोटक है जो उच्च तापमान वाले विस्फोट को उत्पन्न करने के लिए आसपास की हवा से ऑक्सीजन को सोख लेता है। थर्मोबैरिक शब्द ग्रीक शब्द 'हीट' और 'प्रेशर' से बना है।

हथियारों के फैमिली के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य शब्द हाई-इम्पल्स थर्मोबैरिक हथियार, गर्मी और दबाव वाले हथियार, वैक्यूम बम और फ्लूएल-एयर विस्फोटक हैं।

आमतौर पर इन हथियारों द्वारा निर्मित विस्फोट की लहर पारंपरिक संघनित विस्फोटक की तुलना में काफी अधिक समय तक चलती है। फ़्यूएल-एयर विस्फोटक थर्मोबैरिक वेपन्स के सबसे पॉपुलर प्रकारों में से एक है।

वहीं आपको बता दें कि इन वैक्यूम बम के अंदर एक्‍सप्‍लोसिव फ्यूल और केमिकल भरा होता है, जो विस्‍फोट होने पर सुपरसोनिक तरंगें पैदा करता है। इसी तरह वैक्यूम बम (Vacuum Bomb) बड़ा धमाका करने के लिए आसपास से ऑक्सीजन सोख लेता है।

भारत में Twitter पर हो रहे हैं ये हैशटैग ट्रेंड

इन सबके अलावा आज ट्विटर पर भारत में #IStandWithPutin और #IStandWithRussian जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। काफी सारे यूजर्स रूस के लिए खड़े हुए हैं और जमकर ट्वीट्स कर रहे हैं। साथ ही इस युद्ध में दोनों ही देशों को काफी हानि हुई है और साइबर अटैक भी झेलने पड़े है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Russian Used Vacuum Bomb on Ukraine, Know What is Vacuum Bomb in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X