मोबाइल फोन प्रयोग कर रहे हैं तो जरा इन बातों का रखें ध्‍यान

|

मोबाइल आज एक आज गैजेट बन चुका है, छोटा हो या बड़ा सभी के पास एक मोबाइल फोन तो जरूर है, वहीं कुछ लोग एक से ज्‍यादा मोबाइल फोन भी प्रयोग करते हैं। हम आपको आज कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जो हर किसी फोन यूजर के लिए जरूरी है। जैसे अपने फोन में लॉक लगाना, एंटी वॉयरस इंस्‍टॉल करना।

 

फोन सिक्‍योरिटी कोड
फोन में दिए गए सिक्‍योरिटी लॉक का प्रयोग करें, फिर चाहे आप सस्‍ता फोन प्रयोग कर रहे हो या महंगा।

ब्‍लूटूथ ऑफ कर दें
अगर फोन में ब्‍लूटूथ का प्रयोग नहीं कर रहे है तो उसे ऑफ कर दें, क्‍योंकि इससे आपके फोन की बैटरी बैकार में खर्च होती रहती है।

मोबाइल रिबन
हमेशा अपने मोबाइल में रिबन या फिर कोई स्‍ट्रिप लगा कर रखें ताकि अगर कभी आपके हाथ से मोबाइल छूट जाए तो वो रिबन की मदद से नीचे न गिरे।

एंटी वॉयरस सॉफ्टवेयर
अपने फोन में एंटी वॉयरस सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करके रखें ताकि अगर कभ अपने फोन को पीसी से कनेक्‍ट करें तो उसमें वॉयर का अटैक न हो।

सीरियल नंबर
अपने फोन का सीरियल नंबर कहीं पर नोट करके रख लें ताकि अगर कभी आपको फोन खो जाए तो सीरियल नंबर की मदद से उसे ब्‍लॉक करवा सकें।

phone's security lock

phone's security lock

फोन में दिए गए सिक्‍योरिटी लॉक का प्रयोग करें, फिर चाहे आप सस्‍ता फोन प्रयोग कर रहे हो या महंगा।

Disable bluetooth

Disable bluetooth

अगर फोन में ब्‍लूटूथ का प्रयोग नहीं कर रहे है तो उसे ऑफ कर दें, क्‍योंकि इससे आपके फोन की बैटरी बैकार में खर्च होती रहती है।

Mobile hanging ribbon
 

Mobile hanging ribbon

हमेशा अपने मोबाइल में रिबन या फिर कोई स्‍ट्रिप लगा कर रखें ताकि अगर कभी आपके हाथ से मोबाइल छूट जाए तो वो रिबन की मदद से नीचे न गिरे।

Anti-virus Software

Anti-virus Software

अपने फोन में एंटी वॉयरस सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करके रखें ताकि अगर कभ अपने फोन को पीसी से कनेक्‍ट करें तो उसमें वॉयर का अटैक न हो।

serial number

serial number

अपने फोन का सीरियल नंबर कहीं पर नोट करके रख लें ताकि अगर कभी आपको फोन खो जाए तो सीरियल नंबर की मदद से उसे ब्‍लॉक करवा सकें।

Phone Insurance

Phone Insurance

अगर आप काफी महंगा स्‍मार्टफोन प्रयोग कर रहे हैं तो उसका इंश्‍योरेंस करवा लें ताकि फोन खो जाने पर आप कुछ पैसा वापस पा सकें।

IMEI number

IMEI number

हर जीएसएम फोन में एक ईएमईआई नंबर होता है, IMEI नंबर देखने के लिए अपने फोन में *#06# डायल करें, आईएमईआई नंबर को एक जगह लिख लें क्‍योंकि इस नंबर की मदद से आप अपने फोन को ब्‍लॉक करने के साथ उसे ट्रैक भी कर सकते हैं।

Unpack phone

Unpack phone

कभी भी खुली पैकिंग का फोन न खरीदें, अगर आपको फोन लेना ही है तो दुकानदार के सामने फोन की नई पैकिंग ओपेन करवाए फिर उसे खोलें।

फोन इंश्‍योरेंस
अगर आप काफी महंगा स्‍मार्टफोन प्रयोग कर रहे हैं तो उसका इंश्‍योरेंस करवा लें ताकि फोन खो जाने पर आप कुछ पैसा वापस पा सकें।

आईएमईआई नंबर
हर जीएसएम फोन में एक ईएमईआई नंबर होता है, IMEI नंबर देखने के लिए अपने फोन में *#06# डायल करें, आईएमईआई नंबर को एक जगह लिख लें क्‍योंकि इस नंबर की मदद से आप अपने फोन को ब्‍लॉक करने के साथ उसे ट्रैक भी कर सकते हैं।

अनपैक फोन
कभी भी खुली पैकिंग का फोन न खरीदें, अगर आपको फोन लेना ही है तो दुकानदार के सामने फोन की नई पैकिंग ओपेन करवाए फिर उसे खोलें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X