whatsapp की छुट्टी करेगा ये ऐप, पैसे कमाने का भी है मौका

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स के बीच इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप काफी पॉपुलर है। गूगल प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए कई चैटिंग ऐप मौजूद हैं, जिनमें वॉट्सएप को लगभग हर यूजर इस्तेमाल करता है। एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए हाल ही में "Sagoon" ऐप लॉन्च किया गया है, जो एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है।

ये ऐप न सिर्फ यूजर को चैटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, बल्कि इसके जरिए यूजर्स पैसे भी कमा सकते हैं। Sagoon नामक इस एंड्रॉइड ऐप में कुछ फन फीचर दिए गए हैं, जिनमें यूजर्स अपनी आईडेंटिटी बताए बिना चैटिंग कर सकते हैं। बता दें कि ये एक फ्री एंड्राइड ऐप है, जिसे यूजर्स गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

whatsapp की छुट्टी करेगा ये ऐप, पैसे कमाने का भी है मौका

Sagoon ऐप को हाल ही में इस ऐप को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने लॉन्च किया था।

माय मूड फीचर-

इस सोशल नेटवर्किंग ऐप में कई इंट्रेस्टिंग फीचर्स दिए गए हैं। ऐप ओपन करने के बाद आपको तीन फीचर नजर आएंगे, जिनमें सबसे पहला है माय मूड। माय मूड में जाकर आप अपने पूरे दिन का शेड्यूल तय कर सकते हैं। साथ ही मीटिंग और रिमांडर जैसे काम को शेड्यूल कर आप अपनी डेली एक्टिविटी को नोट कर सकते हैं।

CES 2018: प्रीमियम फीचर्स के साथ 3 नए Alcatel स्मार्टफोन लॉन्चCES 2018: प्रीमियम फीचर्स के साथ 3 नए Alcatel स्मार्टफोन लॉन्च

सीक्रेट फीचर-

इस ऐप में दूसरा फीचर है सीक्रेट जिसमें यूजर्स अपनी आईडी डिस्क्लोज किए बना अपनी स्टोरी, सीक्रेट शेयर कर सकते हैं। इस फीचर में यूजर्स 220 कैरेक्टर्स की स्टोरी शेयर कर सकते हैं। साथ ही इसमें इमेज और वीडियो भी शेयर की जा सकती हैं। इसके साथ ही यूजर्स ये भी ट्रेक कर सकता है कि उसकी स्टोरी किन यूजर्स ने देखा है। इस ऐप के ओपन कैटेगिरी ऑप्शन के जरिए आप अपने कंटेंट के लिए कॉन्टेक्ट को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।

मूड टॉक फीचर-

16MP कैमरे वाला Vivo का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता16MP कैमरे वाला Vivo का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता

इसके तीसरे और आखिर फीचर मूड टॉक की बात करें, तो इसमें आप अपने मूड के हिसाब से कोई स्टेटस या इमेज को शेयर कर सकते हैं। ये मूड हैप्पी, सेड और सिक हो सकता है। यानी यूजर जो भी फील कर रहा है, वो शेयर कर सकता है। बता दें कि ये स्टेटर और इमेज 24 घंटे के अंदर अपने आप डिलीट हो जाती हैं।

कमा सकते हैं रिवार्ड-

इसके अलावा इस ऐप के जरिए पैसे भी कमाए जा सकते हैं। कंपनी के अनुसार, ये ऐप अपनी सर्विस के लिए एक सोशल स्मार्ट कार्ड प्लेटफॉर्म पेश करने जा रहा है, जिसके जरिए यूजर्स रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल प्रॉडक्ट खरीदने, कूपन के रूप में किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sagoon android app launched in India with some interesting features and users can earn money by this app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X