सैमसंग जल्द ही लॉन्च करेगी दुनिया का पहला बेजल लेस स्मार्ट टीवी

|

मार्केट में हर कंपनी अपने बेस्ट गेजेट्स को पेश करने का प्रयास कर रही हैं। पहले यह दौड़ स्मार्टफोन्स तक ही थी लेकिन अब टेलिविजन में भी आगे आने की दौड़ देखने को मिल रही है। बता दें, सैमसंग कंपनी एक बार फिर एक जबरदस्त स्मार्ट टीवी के साथ बाजार में उतरने वाली है।

सैमसंग जल्द ही लॉन्च करेगी दुनिया का पहला बेजल लेस स्मार्ट टीवी

नए साल के साथ कंपनी अपने जीरो बेजल टीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें, कंपनी अपने टीवी का उत्पादन फरवरी में शुरू कर देगी। खबर आ रही है कि कंपनी अपने इस स्मार्ट टीवी को 65 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें:- हर कंपनी के स्मार्ट टीवी की ख़बर

सैमसंग ने अपने आने वाले जीरो बेजल टीवी के बारें में अधिक जानकारी साझा नहीं कि है, हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनी जीरो बेजल टीवी केवल 65-इंच और उससे अधिक आकार में ही पेश करेगी। इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि सैमसंग अपने प्रीमियम स्मार्ट टीवी को बेजल रहित टीवी से अलग रखेगी। बता दें, सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में ही जीरो बेजल ब्रांड नाम को ट्रेडमार्क किया था।

द वॉल सीरीज की विशेषताएं और कीमत

कंपनी ने अपने द वॉल सीरीज के चलते नए स्मार्ट डिस्प्ले को लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज की डिस्प्ले को पेश किया है। कंपनी की सबसे छोटी डिस्प्ले 146 इंच के साथ आती है, वहीं अगला साइज 219 इंच के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने सीरीज के अंदर सबसे बड़ी डिस्प्ले को 292 इंच के साथ लॉन्च किया है, जिससे घर के कमरे को एक थिएटर में बदला जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Nokia का पहला स्मार्ट टीवी इंडिया में हुआ लॉन्च, 10 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू

रेजोल्यूशन की बात करें तो, कंपनी ने अपने 146 इंच को 4K, 219 इंच को 6K और 292 इंच को 8K रेजोल्यूशन के साथ पेश किया है। सैमसंग ने अपनी माइक्रो एलईडी डिस्प्ले द वॉल को 3.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है। बता दें, सबसे बड़ी साइज की डिस्प्ले पाने के लिए आपको 12 करोड़ चुकाने होंगे। कंपनी ने अपनी डिस्प्ले को बेचने के लिए एक लक्ष्य भी निर्धारित किया है। देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अपना लक्ष्य पूरा कर पाती है या नहीं।

Best Mobiles in India

English summary
Every company in the market is trying to present its best gadgets. Earlier this race was only on smartphones but now there is a race to come forward in television too. Let me tell you, Samsung company is going to hit the market with a tremendous smart TV once again.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X