Samsung ने बनाया अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एकसाथ 1820 यूजर्स ने की इस फोन की अनबॉक्सिंग

|

सैमसंग (Samsung) ने हाल ही अपना Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसका इंतजार काफी यूजर्स को था। इसके बाद इसे प्री बुकिंग के लिए लाइव किया गया और अब इसने भारत में नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक (Guinness World Records) रिकॉर्ड बनाया है जो कि काफी अनोखा है। दरअसल आपको बता दें कि भारत में करीब 17 शाहरों में 1820 सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) स्मार्टफोन की एकसाथ अनबॉक्सिंग की गई है। जिसके बाद इसे गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में जगह दी गई है।

Samsung ने बनाया अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एकसाथ 1820 यूजर्स ने की इस फोन की अनबॉक्सिंग

सैमसंग ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैमसंग के नाम यह नया अनोखा कारनामा 5 मार्च 2022 को बनाया गया। इस दौरान भारत में 17 अलग-अलग शहरों में एकसाथ 1820 यूजर्स ने Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग की थी। बता दें इवेंट में फोन को प्री-बुक करने वाले यूजर्स ने हिस्सा लिया था। इस कारण इन यूजर्स को फोन की डिलिवरी मार्केट लॉन्च डेट से पहले ही कर दी गई थी जिसके बाद यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया है।

Sim Card Tips: नई सिम कार्ड खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, अन्यथा पड़ जाएंगे मुसीबत मेंSim Card Tips: नई सिम कार्ड खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, अन्यथा पड़ जाएंगे मुसीबत में

डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं नया Samsung Galaxy S22 Ultra

इस प्रकार सैमसंग का यह लेटेस्ट मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा अभी एक्सक्लूसिव स्टोर, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से प्री-बुक कर सकते हैं। जबकि अभी इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

जी हाँ, यदि आप Samsung Galaxy S22 Ultra को प्री-बुक करते हैं, तो 26,999 रुपये में आने वाली गैलेक्सी वॉच 4 (Galaxy Watch 4) को सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iPhone जैसी डिजाइन के साथ Realme C35 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है सिर्फ 11999 रुपयेiPhone जैसी डिजाइन के साथ Realme C35 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है सिर्फ 11999 रुपये

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले है। यह 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें सैमसंग के SPen स्टायलस का सपोर्ट मिलता है। गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन और SPen स्टाइलस दोनों IP68 डस्ट और वाटरप्रूफ कोटिंग के साथ आते हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है।

Shortcut Keys: लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों के लिए ये शॉर्टकट कीज है बहुत काम केShortcut Keys: लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों के लिए ये शॉर्टकट कीज है बहुत काम के

Samsung Galaxy S22 Ultra एक अज्ञात 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो कि 12GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। यह चार मेमोरी वैरिएंट- 8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB में उपलब्ध है। यह Android 12-आधारित One UI 4.1 पर चलता है।

कैमरे की बात करें, तो गैलेक्सी S22 अल्ट्रा एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है जिसमें 108MP वाइड-एंगल लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10MP टेलीफोटो लेंस और 10x ऑप्टिकल के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। जबकि फ्रंट में 40MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Russian-Ukraine War: Netflix ने रूस में सस्पेंड की अपनी सभी सर्विसेजRussian-Ukraine War: Netflix ने रूस में सस्पेंड की अपनी सभी सर्विसेज

बैटरी लाइफ की बात करें तो गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी में 5G, एलटीई, वाईफाई 6E, वाईफाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2 मिलते है। इसके अलावा इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और एनएफसी भी दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy S22 Ultra व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन और बरगंडी कलर वेरिएंट में आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung created Guinness World Record, 1820 users unbox this phone same time

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X