सैमसंग J सीरिज के स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती

By GizBot Bureau
|

अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफ़ोन से बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करने का मूड बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. वैसे तो हर रोज़ स्मार्टफ़ोन कंपनियां नये-नए ऑफर पेश करती रहती हैं लेकिन चर्चित कंपनियां ऐसा बहुत कम करती हैं. शो ऑफ के ज़माने में कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो गिने चुने ब्रांड के स्मार्टफ़ोन ही यूज करना पसंद करते हैं. तो ये खबर उन यूजर्स के लिए है. दरअसल, सैमसंग ने अपने पांच स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती की है.

सैमसंग J सीरिज के स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती

सैमसंग ने पांच गैलेक्सी जे स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. ऑफलाइन रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक कंपनी ने पांच स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए तक की कटौती की है.सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ, गैलेक्सी जे7 प्राइम 2, गैलेक्सी जे7 एनएक्सटी 32जीबी वेरिएंट, गैसेक्सी जे2 (2018) और गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमत में कटौती की है. गौरतलब है कि कंपनी ने सबसे पहले पिछले साल लॉन्च फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की थी. रिपोर्ट्स की माने तो नई कीमतें ऑफलाइन मार्केट में पहले ही लागू हो चुकी हैं, हालांकि ऑनलाइन पोर्टल्स पर अभी पुरानी कीमत ही शो हो रही है.

सैमसंग जे7 डुओ की लॉन्चिंग के वक्त कीमत 15,990 रुपए थी, कटौती के बाद इसकी कीमत 14,990 रुपए हो गई है. वहीं गैलेक्सी जे7 प्राइम 2 जिसे कंपनी ने हाल में 13,990 रुपए में लॉन्च किया था, जिसकी कटौती के बाद कीमत 12,990 रुपए हो गई है. गैलेक्सी जे7 एनएक्सटी की कीमत 11,990 रुपए से घटाकर 10,990 रुपए कर दी गई है. इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 1000 रुपए की कटौती की है.

आपको बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी J2 (2018) स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल महीने में 8190 रुपए कीमत के साथ भारत में पेश किया था। लेकिन अब दो महीने बाद ही इसकी कीमत में कटौती कर दी है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 7,690 रुपए रह गई है वहीं, सैमसंग गैलेक्सी J2 (2017) की कीमत में भी इस साल फरवरी महीने में कटौती हुई थी जिसके बाद यह 6,590 रुपए में उपलब्ध था. लेकिन अब फिर से कीमत में कटौती के बाद इसकी नई कीमत 6,190 रुपए हो गई है.

How to Type in Hindi on smartphone? स्मार्टफोन में कैसे लिखें हिंदी?

हालांकि कटौती के बाद भी सैमसंग की चुनौती ख़त्म नहीं हुई. क्योंकि गैलेक्सी जे2 (2018) की कीमत 7,690 रुपए है, जबकि इसकी आधी कीमत में ही रेडमी 5ए और टेनॉर डी मिल रहे हैं. वहीं गैलेक्सी जे7 डुओ का मुकाबला रेडमी नोट 5 प्रो से है, लेकिन फीचर के मामले में रेडमी नोट 5 प्रो ज्यादा बेहतर है.लेकिन कंपनी के इस कदम से ग्राहकों का रुझान इसकी तरफ थोड़ा जरूर बढ़ेगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Slashes Prices of Rs 1000 of Five Galaxy J Smartphones in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X