सैमसंग का यह बेहतरीन स्मार्टफोन अगले हफ्ते होगा लॉन्च: रिपोर्ट

|

Samsung कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम Samsung Galaxy A12 है। इस फोन को कंपनी शायद अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि साल 2020 के नंवबर महीने में इस फोन को सैमसंग कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया था।

सैमसंग का यह बेहतरीन स्मार्टफोन अगले हफ्ते होगा लॉन्च: रिपोर्ट

सैमसंग का नया फोन होगा लॉन्च

अब एक टिप्सटर के हवाले से ख़बर आ रही है कि इस फोन को अब अगले हफ्ते भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। My Smart Price की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने सैमसंग के नए फोन की लॉन्च डेट शेयर की है। आइए इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

इस फोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले दी है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के पिछले हिस्से में चार कैमरों का सेटअप दिया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, वहीं तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो शूटर लेंस के साथ दिया गया है, जबकि चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए भी कंपनी ने 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे तमाम फीचर्स को शामिल किया है।

इस फोन की यूरोपियन कीमत

इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था। वहां की कीमत पर गौर करें तो कंपनी ने इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 179 यूरो यानि 15,800 रुपए में पेश किया था। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 189 यूरो यानि करीब 16,700 रुपए, जबकि इस फोन का तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 199 यूरो यानि 17,500 रुपए का है। इन फोन को कंपनी ने ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट कलर में लॉन्च किया था, लेकिन भारत में भी ऐसे ही कलर ऑप्शन होंगे, इसके बारे में अभी कहा नहीं जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung company is about to launch its new smartphone. The name of this phone is Samsung Galaxy A12. The company can probably launch this phone in India next week. Let us tell you that in the month of 2020, this phone was launched by the Samsung company in the European market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X