सैमसंग अपने पॉपुलर मिड बजट स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन जल्द करेगी लॉन्च

By Neha
|

सैमसंग अपने पॉपुलर हैंडसेट Galaxy A5 का अपग्रेड वर्जन Galaxy A5 (2018) जल्द ही पेश कर सकती है। दो अलग-अलग सोर्स से आई रिपोर्ट में कंफर्म हुआ है कि कंपनी Galaxy A5 (2018) स्मार्टफोन अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग का एक स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर SM-A530N है, जो कि Galaxy A5 (2018) ही होगा, यूएस सरकार के FCC (Federal Communications Commission) पर लिस्ट किया गया है।

सैमसंग अपने पॉपुलर मिड बजट स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन जल्द करेगी लॉन्च

सैमसंग ने भी घरेलू मार्केट साउथ कोरिया में एक वेबपेज ओपन किया है, जो मॉडल नंबर SM-A530N के साथ लिस्ट है। इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि सैमसंग Galaxy A5 (2018) जल्द ही कंपनी लॉन्च कर सकती है। हालांकि फिलहाल स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

अब ये खास यूजर्स भी उठा सकेंगे वॉट्सएप का मजाअब ये खास यूजर्स भी उठा सकेंगे वॉट्सएप का मजा

हाल ही में सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की तरह Galaxy A5 (2018) भी A सीरिज डिवाइस के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें पॉपुलर हैंडसेट Samsung Galaxy A7 (2018) भी शामिल हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी A5 (2018) स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन (2160x1080p) होगा। इसका एस्पेक्ट रेश्यो18.5:9 होगा।

LinkedIn पर आया नया फीचर, अब जॉब सर्च करना होगा और भी आसानLinkedIn पर आया नया फीचर, अब जॉब सर्च करना होगा और भी आसान

सैमसंग अपने पॉपुलर मिड बजट स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन जल्द करेगी लॉन्च

प्रीमियम गैलेक्सी S और नोट सीरिज की तरह सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन Galaxy A5 (2018) के बैक में फिंगर प्रिंट सैंसर होगा। ये कैमरा के नीचे की तरफ मौजूद हो सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी A5 (2018) में Exynos 7885 प्रोसेसर होगा और ये 4GB रैम से लैस होगा। फोन में 800 मीटर वायरलैस डेटा ट्रांसफर रेंज के लिए ब्लूटूथ 5.0 होगा।

WhatsApp पर ब्लॉक हो रहे हैं नोटिफिकेशन, ये है वजहWhatsApp पर ब्लॉक हो रहे हैं नोटिफिकेशन, ये है वजह

सैमसंग गैलेक्सी A7 के फीचर्स की बात करें, तो गैलेक्सी A5 (2018) की तरह गैलेक्सी A7 में भी 5.7-इंच/6.0-इंच फुल एचडीप्लस डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन (2160x1080) पिक्सल होगा। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 होगा और गैलेक्सी A5 की तरह इसमें भी बैक साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा। सेल्फी के लिए ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैस के साथ 16MP का ही सेल्फी कैमरा होगा।

1500 रुपए में खऱीदना चाहते हैं 4जी सपोर्ट फीचर फोन, ये हैं बेस्ट 5 ऑप्शन1500 रुपए में खऱीदना चाहते हैं 4जी सपोर्ट फीचर फोन, ये हैं बेस्ट 5 ऑप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की A सीरिज (2018) IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगी, जो फोन को वॉटर और डस्ट जिस्टेंस बनाते हैं। कहा जा रहा है कि सैमसंग ए सीरिज के नए मॉडल्स दिसंबर 2017 या जनवरी 2018 तक लॉन्च किए जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy A5 2018 spotted listed on company website. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X