Samsung Galaxy A51 अब जल्द ही होगा लॉन्च, कैमरा, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

|

सैमसंग की अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। गिजबॉट हिंदी इस फोन से जुड़ी लगभग हर डिटेल्स आपको दे रहा है। अभी हाल ही में सैमसंग की रशियन वेबसाइट पर Samsung Galaxy A51 का सपोर्ट पेज़ सामने आया है।

Samsung Galaxy A51 अब जल्द ही होगा लॉन्च, कैमरा, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

इसमें स्मार्टफोन को लेकर कुछ रेंडर्स (ग्राफिकल तस्वीरें) थी जिससे फोन के बार में काफी-कुछ पता चलता है। इसके अलावा गैलेक्सी ए51 को अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन ने भी सर्टिफिकेशन दिया है। यह एक तरह से इशारा है कि गैलेक्सी ए-सीरीज के लेटेस्ट फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

क्वॉड कैमरा सेट-अप

रेंडर्स से पता चलता है कि स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि ये स्मार्टफोन सैमसंग का ऐसे सबसे सस्ता फोन होगा जिसमें क्वॉड कैमरा सेट-अप दिया गया है। सैममोबाइल की रिपोर्ट की मानें तो फोन के बैक पैनल में L-शेप वाले रियर कैमरा मॉड्यूल में प्लेस्ड होंगे। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि तीन सेंसर्स एक ही लाइन में अलाइन हैं और चौथा सेंसर बॉटम से राइट साइड में प्लेस्ड है जिसके ऊपर फ्लैश लाइट लगी हुई है। Samsung Galaxy A51 में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Realme X50 Youth Edition में यूथ के लिए क्या होगा स्पेशल...? पढ़िए और जानिए...!यह भी पढ़ें:- Realme X50 Youth Edition में यूथ के लिए क्या होगा स्पेशल...? पढ़िए और जानिए...!

इसके अलावा स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसिंग सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस होने की संभावना है। साथ ही सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है। हमने आपको बताया था कि फोन की डिस्प्ले में पंच-होल को जगह मिली है और इसी में सेल्फी कैमरा को डिजाइन किया गया है।

Samsung Galaxy A51 की लुक

Samsung Galaxy A51 के रेंडर्स में पंच-होल डिसप्ले है। फोन बेजल लेस दिख रहा है। स्क्रीन में टॉप सेंटर में छोटा सा होल बना हुआ है। जैसे आपको हमने बताया कि फोन के रियर में चार कैमरा मौजूद हैं। Samsung Galaxy A51 के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट नहीं है और बॉटम में Samsung की ब्रांडिंग दी हुई है।

वहीं, फोन के लॉवर पैनल के सेंटर में यूएसबी टाईप सी पोर्ट और लेफ्ट साइड में स्पीकर ग्रिल प्लेस्ड है। इसके राइट पैनल में वाल्यूम रॉकर और पावर बटन डिजाइन किए गए हैं। वहीं, लेफ्ट में सिम स्लॉट मौजूद है। अगर फोटोज पर गौर करें तो Samsung Galaxy A51 ग्लॉसी दिखाई दे रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन के रियर पैनल पर ग्लास लेयर हो सकती है।

Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन्स

फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले हो सकती है जो कि सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर बेस्ड वनयूआई 2.0 पर रन करेगा। वहीं, Galaxy A51 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट फीचर किया गया है।

रिपोर्ट्स दावा करती है कि स्मार्टफोन में 4,000 एमएमएच की पावरफुल बैटरी होगी। खैर, स्मार्टफोन की ऑफिशियली कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि दिसंबर में फोन को मार्केट में पेश कर दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung's upcoming smartphone Samsung Galaxy A51 has been in the news for quite some time. Gijbot Hindi is giving you almost every detail related to this phone. Recently, Samsung Galaxy A51 support page has appeared on Samsung's Russian website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X