Samsung Galaxy A6+ के दाम में हुई कटौती, 2000 रुपए सस्ता हुआ स्मार्टफोन

By Devesh
|

सैमसंग कंपनी का दबदबा भारत में थोड़ा कम हो गया है। इसका कारण बाकी कंपनियों का बाजार में छा जाना है। वीवो, ओप्पो, और शिओमी जैसे स्मार्टफोन ने भारत में शानदार बिजनेस किया है। जिसका खामियाजा सैमसंग कंपनी को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ा है। इसी वजह से सैमसंग कंपनी अपनी नए और सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। वहीं पुराने स्मार्टफोन में भी कई ऑफर्स पेश कर रही है।

Samsung Galaxy A6+ के दाम में हुई कटौती, 2000 रुपए सस्ता हुआ स्मार्टफोन

इस बार भी सैमसंग कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन Galaxy A6+ की कीमत में कटौती कर दी है। पहले यह फोन 25,990 रुपए में खरीदा जा रहा था लेकिन अब इसे ग्राहक 23,990 रुपए में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस फोन का दाम 2000 रुपए कम कर दिया है। यह हैंडसेट अब नई कीमत में अमेज़न और पेटीएम मॉल पर बिक रहा है। इसके अलावा सैमसंग के अपने ऑनलाइन स्टोर पर भी यह फोन नई कीमत पर खरीदा जा सकता है। पेटीएम से इस फोन को खरीदने के बाद 3000 रुपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए6 और सैमसंग गैलेक्सी ए6+ दोनों स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इन्हीं फोन के साथ-साथ गैलेक्सी जे6 गैलेक्सी जे8 को भी मार्केट में उतारा गया था। ये सारे स्मार्टफोन कंपनी के इनफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। अब इस फोन के फीचर्स पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A6 प्लस में 6 इंच का सुपर एमोलेड एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो 1080x2220 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन के बैक पैनल पर भी फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इसकी डिसप्ले को पावर देने के लिए फोन में 3500mAh की बैटरी दी है। डुअप सिम सपोर्ट के साथ आने वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया है। इसका प्रायमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो f/1.7 अपर्चर और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है।

फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 24 मेगापिक्सल का है और f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। फोन के फ्रंट और रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को बोकेह इफेक्ट के साथ पेश किया है। इस फोन का कैमरा एआई से लैस है।
फोन में 4GB रैम दिया है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो ये 64GB का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company has cut the price of its budget smartphone Galaxy A6 +. Earlier this phone was being bought for Rs 25,990, but now the customer will be able to buy it for Rs 23,990. The company has reduced the price of this phone by Rs 2000. This handset is now sold at the new price at Amazon and Paytm Mall.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X