Samsung Galaxy A6 व Galaxy A6+ भारत में लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स

|

Samsung ने सोमवार को अपने सबसे ज्यादा चर्चा में रहे स्मार्टफोन Galaxy A6 और Galaxy A6 plus को भारत में लॉन्च कर दिया। दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी। अब सैमसंग के फैन्स का इंतजार इन स्मार्टफोन के साथ पूरा हो चुका है। कंपनी ने अपनी गैलेक्सी A6 सीरिज को भारत में प्रीमियम फीचर्स और मिड बजट के साथ पेश किया है।

 

इन स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि ये इनफिनिटी डिसप्ले पैनल और एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ओएस के साथ पेश किए गए हैं। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेक्स कीमत और उपलब्धता के बारे में।

 
Samsung Galaxy A6 व Galaxy A6+ भारत में लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी A6 और गैलेक्सी A6 प्लस की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने अपनी A6 सीरिज मिड बजट प्राइस कैटेगिरी में उतारी है। कीमत की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी A6 स्मार्टफोन को स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है। इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपए है, वहीं 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी A6 प्लस को भारत में 25,990 रुपए में लॉन्च किया गया है। उपलब्धता की बात करें, तो ये दोनों स्मार्टफोन मंगलवार 22 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया, पेटीएम मॉल और सैमसंग इंडिया ई स्टोर से खऱीदा जा सकेगा। वहीं अगर आप इन फोन को ऑफलाइन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो ये सैमसंग के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी A6 और गैलेक्सी A6 प्लस पर लॉन्च ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी A6 और गैलेक्सी A6 प्लस स्मार्टफोन को पेटीएम मॉल से खरीदने पर यूजर्स को 3000 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अमेजन पर इन फोन को आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर भी कस्टमर्स को 3000 रुपए का फायदा मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड एचडी प्लस डिसप्ले दिया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 है। इन दोनों फोन को कंपनी ने मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन में पेश किया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। ये फोन तीन कलर वेरिएंट में आते हैं, जिनमें ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल है। फोन के डिसप्ले को पावर देने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है।

सैमसंग का ये बजट स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया है। इसका रियर कैमरा एफ/1.7 अपर्चर और फ्रंट कैमरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ आता है। फोन के दोनों कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फोन इनबिल्ड डिफॉल्ट कैमरा ऐप के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को लाइव बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर शेप ऑप्शन मिलते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A6 ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7 सीरीज़ प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम की बात करें, तो ये 4 जीबी की है और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी के दो वेरिएंट में है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला सैसमंग का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A6 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A6 प्लस में 6 इंच का सुपर एमोलेड एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो 1080x2220 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन के बैक पैनल पर भी फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इसकी डिसप्ले को पावर देने के लिए फोन में 3500mAh की बैटरी दी है।

डुअप सिम सपोर्ट के साथ आने वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया है। इसका प्रायमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो f/1.7 अपर्चर और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 24 मेगापिक्सल का है और f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। फोन के फ्रंट और रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को बोकेह इफेक्ट के साथ पेश किया है। इस फोन का कैमरा एआई से लैस है।

सैमसंग गैलेक्सी A6 प्लस स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ये स्मार्टफोन 1.8GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4GB रैम दिया है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो ये 64GB का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो ये स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ आताहै। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में सैमसंग मॉल और सैमसंग मिनी मोबाइल पेमेंट जैसे ऑप्शन प्री इंस्टॉल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy A6 and Galaxy A6 plus Launched in india.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X