देखें सैमसंग गैलेक्सी A8 और सैमसंग गैलेक्सी A8+(2018) ऑफिशियल मैनुअल

By Neha
|
Things to keep in mind before buying a new phone (Hindi)

सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy A8 और सैमसंग Galaxy A8+ (2018) को लेकर पहले ही कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। अब इस फोन का यूजर मैनुअल सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर ही जारी कर दिया है। इस मैनुअल में फोन से जुड़ी हर जानकारी जैसे डिजाइन, फीचर्स और स्पेक्स भी देखे जा सकते हैं। सैमसंग के फैन को पॉपुलर गैलेक्सी A8 सीरिज का लंबे समय से इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को साल 2018 जनवरी तक लॉन्च कर सकती है।

देखें सैमसंग गैलेक्सी A8 और सैमसंग गैलेक्सी A8+(2018) ऑफिशियल मैनुअल

सैमसंग की वेबसाइट पर नजर आ रहे यूजर मैनुअल में गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) की हाईलाइट हैं। मैनुअल में देख सकते हैं कि दोनों ही हैंडसेट बिना बैजल के इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आएंगे। इन दोनों मॉडल को देखकर आपको गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ की याद आ सकती है। फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप होगा।

देखें सैमसंग गैलेक्सी A8 और सैमसंग गैलेक्सी A8+(2018) ऑफिशियल मैनुअल

5 इंच डिस्प्ले और 3 जीबी रैम के साथ Panasonic Eluga i9 भारत में लॉन्च5 इंच डिस्प्ले और 3 जीबी रैम के साथ Panasonic Eluga i9 भारत में लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) फोन के बैक में फिंगर प्रिंट सेंसर होगा। प्रायमरी कैमरा सेंसर एलइडी फ्लैश और NFC सपोर्ट के साथ आएगा। गैलेक्सी A8 सीरिज के दोनों मॉडल में दो सिम कार्ड स्लॉट होंगे, जो नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ट को सपोर्ट करेंगे। ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में ये भी सामने आया है कि फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, और NFC सपोर्ट होगा।

OnePlus स्मार्टफोन्स पर यहां मिलेगा डिस्काउंट और ऑफर्सOnePlus स्मार्टफोन्स पर यहां मिलेगा डिस्काउंट और ऑफर्स

लीक रिपोर्ट्स में सामने आए स्पेक्स और फीचर्स की बात करें, तो ये दोनों फोन 2220X1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले में आएंगे। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 16MP का बैक कैमरा होगा। इसमें 16MP और 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा है। फोन में 2.2GHz का ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर 6GB रैम के साथ कपल्ड है। फोन में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज होगा। फोन में 3,500 mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy A8 (2018) and A8+ Details Spotted in Official Manual. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X