डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Samsung Galaxy A8+ (2018) भारत में लॉन्च

By Neha
|

पॉपुलर साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy A8+ (2018) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन को 32,990 रुपए कीमत के साथ पेश किया है।

अगर आप सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये एक्सक्लुसिवली ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए8 और सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस स्मार्टफोन 2017 में लॉन्च स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन हैं।

डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Samsung Galaxy A8+ (2018) भारत में लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) के स्पेक्स और फीचर्स-
गैलेक्सी ए8+ (2018) में एक 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गा है। ये फोन डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.9 और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ अपर्चर एफ/1. दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.7 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। सेल्फी बेहतर बनाने के लिए फोन में बोकेह इफेक्ट दिया गया है। इसके अलावा कुछ फोटोग्राफी मोड्स दिए गए हैं।

5,999 रुपए में इस 13MP डुअल कैमरा स्मार्टफोन की सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर्स5,999 रुपए में इस 13MP डुअल कैमरा स्मार्टफोन की सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलता है। फोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है। गैलेक्सी ए8+ (2018) को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इस फोन में भी 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गैलेक्सी ए8+ (2018) में एक 3500 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट ऑप्शन दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन को धूल और पानी से सुरक्षित बनाने के लिए आईपी-68 सर्टिफिकेशन मिला है। सैमसंग गैलेक्सी ए8+फोन चार कलर वेरिएंट, ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, गोल्ड और ब्लू में लॉन्च किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy A8 Plus launched in India with 6GB ram and dual camera setup. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X