डूअल रियर कैमरा फोन Samsung Galaxy C8 हुआ पेश

By Agrahi
|

सैमसंग के कई स्मार्टफोन पिछले दिनों चर्चाओं में थे। इनमें कुछ आने वाले तो कुछ हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन हैं। आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में एक नाम Samsung Galaxy C8 स्मार्टफोन का भी है, कई रुमर, लीक और खबरों के बाद आख़िरकार यह स्मार्टफोन सामने आ ही गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलहाल चाइना में ऑफिशियली घोषित किया है।

आज शुरू होगी दमदार Nubia M2 Play की सेल, अमेज़न एक्सक्लूसिवआज शुरू होगी दमदार Nubia M2 Play की सेल, अमेज़न एक्सक्लूसिव

डूअल रियर कैमरा फोन Samsung Galaxy C8 हुआ पेश

सैमसंग का यह तीसरा स्मार्टफोन है जो कि डूअल रियर कैमरा फीचर करता है। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी नोट 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी कंपनी ने डूअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किए थे। हालांकि नए गैलेक्सी सी8 हाई एंड स्मार्टफोन नहीं बल्कि मिड रेंज स्मार्टफोन है।

Full View Display के साथ Vivo V7 Plus भारत में लॉन्च, कीमत 21,990 रुFull View Display के साथ Vivo V7 Plus भारत में लॉन्च, कीमत 21,990 रु

गैलेक्सी सी8 में तीन कलर वैरिएंट आते हैं, जो कि ब्लैक, पिंक और गोल्ड हैं। इस फोन की कीमत के बारे में कोई खास जानकारी अभी नहीं है, लेकिन इसके बारे में चाइनीज़ मार्केट में इसकी सेल से पता चल सकता है, जो कि जल्द ही शुरू होगी।

डिज़ाइन और फीचर्स

डिज़ाइन और फीचर्स

गैलेक्सी सी स्मार्टफोन प्रीमियम मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन और फिजिकल होम बटन के साथ आता है। इसके होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह मिड रेंज फोन फेशिअल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है जो कि डिवाइस को अनलॉक कर सके।

डूअल रियर कैमरा

डूअल रियर कैमरा

सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका डूअल रियर कैमरा सेटअप। इस फोन का कैमरा 13एमपी RGB सेंसर, f/1.7 और 5एमपी मोनोक्रोम सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। वहीँ फोन के फ्रंट में 16एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले और हार्डवेयर

डिस्प्ले और हार्डवेयर

गैलेक्सी सी8 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुलएचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में 2.4GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, साथ ही यह ने स्मर्तोहों एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। यह फोन दो वैरिएंट में आता है इसमें 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज शामिल हैं। इनकी इंटरनल स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy C8 with dual rear cameras unveiled: Specs, price and release date. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X