11,900 रुपए में सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी कोर 2

By Rahul
|

एक तरफ आसुस और जियोमी जैसे ब्रांड भारत में बजट स्‍मार्टफोन लांच करने में लगे हुए है वहीं दूसरी इंडिया में नंबर वन ब्रांड सैमसंग ने भी इसी रेंज में गैलेक्‍सी कोर 2 एंड्रायड स्‍मार्टफोन 11,900 रुपए में लांच कर दिया है। सैमसंग गैलेक्‍सी कोर II में ड्युल सिम के साथ 4.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 480x800 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। एंड्रायड 4.4 किटकैट पर रन करने वाले गैलेक्‍सी कोर में 768 एमबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे मैमोरी कार्ड के हिसाब से 64 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

सैमसंग इंडिया मार्केटिंग मोबाइल और आईटी के वाइस प्रेसिडेंट वसीम वारसी के अनुसार गैलेक्‍सी कोर 2 उन लोगों के लिए एक परफेक्‍ट डिवाइस है जो स्‍टाइल के साथ पॉवर और पोर्टेबल फोन लेना चाहते हैं। हमें उम्‍मीद है कोर 2 हमें 10,000 से लेकर 15,000 रुपए की रेंज में मौजूद दूसरे स्‍मार्टफोन से टक्‍कर लेने में मदद करेगा। हम आपको बता दें सैमसंग ने इसी महिने गैलेक्‍सी टैब एस 8.4 और 10.5 भी भारतीय बाजार में उतारे है जिसमें टैब एस 8.4 की कीमत 37,800 रुपए और टैब एस 10.5 की कीमत 44,800 रुपए है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

फोन में 4.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 480x800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती ह।

कैमरा

कैमरा

हैंडसेट में मेन कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है जबकि वीडियो कॉल के लिए वीजिए कैमरा दिया गया है।

मैमोरी

मैमोरी

फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं साथ ही इसमें 768 एमबी कर रैम दी गई है।

कीमत

कीमत

गैलेक्‍सी कोर 2 सैमसंग की ऑनलाइन शॉप में 11900 रुपए में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्‍सी कोर 2 में दिए गए फीचर

1- 4.50 इंच की स्‍क्रीन
2- 1.2 गीगाहर्ट प्रोसेसर
3- 0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
4- 768 एमबी रैम
5- एंड्रायड 4.4 ओएस
6- 4 जीबी इंटरनल मैमोरी
7- 5 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा
8- 2000 एमएएच बैटरी

 
English summary
Just yesterday, Mahesh Khatri from Mahesh Telecom sent out a tweet suggesting that a new smarpthone from Samsung would be launched in India soon. The phone in question was the Galaxy Core 2, which was found listed on the Dutch website just a coupe of weeks ago.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X