अपने पिछले वर्जन से सस्‍ता होगा सैमसंग गैलेक्‍सी फोल्‍ड 2

By Gizbot Bureau
|

सैमसंग इस साल के अंत में गैलेक्सी फोल्ड 2 लेकर मार्केट में आ सकता है और उम्मीद की जा रही है कि वह डिवाइस में इस बार एस-पेन को डिटैच करने के साथ ही इसे एस्ट्रो ब्लू कलर वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकता है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में थोड़ी बड़ी स्क्रीन होगी, लेकिन कंपनी अपनी फॉर्म फैक्टर को बनाते हुए फोल्डिंग टेक्नोलॉजी भी डिवाइस में बरकरार रखेगी।

 
अपने पिछले वर्जन से सस्‍ता होगा सैमसंग गैलेक्‍सी फोल्‍ड 2

ऐसी रिपोर्ट है कि कंपनी कथित तौर पर मई में डिवाइस के मैन्युफैक्च रिंग कंपोनेंट्स की योजना पर काम करेगी, जबकि जून / जुलाई में डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। 2020 की तिमाही में मार्केट में इसके आने की उम्मीद है, और अगस्त में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है।

 

गैलेक्‍सी फोल्‍ड 2 में हो सकते हैं ये फीचर्स

मूल सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की 4.6 इंच स्क्रीन की तुलना में गैलेक्सी फॉल्ड 2 में बड़ी कवर डिस्प्ले दी जा सकती है। गैलेक्सी फोल्ड के 7.3 इंच की तुलना में दूसरी पीढ़ी के फोन के फोल्डेबल डिस्प्ले का आकार 7.7 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। फोन दो मॉडल में उपलब्ध रहेगा, अधिक किफायती 256जीबी वन और थोड़ा महंगा 512 जीबी मॉडल। आने वाले गैलेक्‍सी फोल्‍ड 2 में क्‍वॉलकॉम का प्रोसेसर दिया जा सकता है उम्‍मीद की जा रही है इसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 865 SoC दिया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Fold was a path-setting smartphone with a big folding screen. However, due to the expensive hardware, it was also one of the most expensive smartphones that Samsung has ever made. This might change with the Galaxy Fold 2, or at least the reports suggest so.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X