सैमसंग गैलेक्सी J2 और J2 प्रो पर परमानेंट प्राइस कट

By Neha
|

बजट कैटेगिरी वाले स्मार्टफोन को और भी कम कीमत में खरीदने का एक और ऑप्शन आपके पास है। पॉपुलर कंपनी सैमसंग की जे सीरिज के सबसे पॉपुलर हैंडसेट गैलेक्सी जे2 (2017) और गैलेक्सी जे2 प्रो पर परमानेंट प्राइस कट हुआ है। प्राइस कट के बाद इन स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

मुंबई बेस्ट मोबाइल फोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस प्राइस कट की जानकारी दी है। बता दें कि गैलेक्सी जे2 (2017) पर 2200 रुपए और गैलेक्सी जे2 प्रो पर 800 रुपए प्राइस कट हुआ है।

सैमसंग गैलेक्सी J2 और J2 प्रो पर परमानेंट प्राइस कट

सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो को 2017 जुलाई में 9,890 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन को 7,690 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2200 रुपए डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि ये फ्लेट डिस्काउंट है यानी ये प्राइस कट कैशबैक या किसी अन्य शर्त के साथ जुड़ा हुआ नहीं है।

सैमसंग के दूसरे पॉपुलर हैंडसेट गैलेक्सी जे2 (2017) को 6590 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी ने 7390 रुपए में लॉन्च किया था। इस फोन पर 800 रुपए परमानेंट प्राइस कट हुआ है। बता दें कि अभी तक सैमसंग की तरफ से इन हैंडसेट पर प्राइस कट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। प्राइस कट के बाद ये दोनों हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

सैमसंग गैलेक्सी J2 (2017) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सैमसंग गैलेक्सी J2 और J2 प्रो पर परमानेंट प्राइस कट

4.7 इंच AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 540 x 960 है। सैमसंग के बाकी फोन की तरह गैलेक्सी जे2 में भी अल्ट्रा सेविंग मोड है। फोन में सैमसंग का अपना क्वॉडकोर प्रोसेसर Exynos इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 1GB रैम, 8GB इंटरनल मेमोरी होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें, तो इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB ओटीजी, वाईफाई, ब्लूटूथ, 4G और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सैमसंग गैलेक्सी J2 और J2 प्रो पर परमानेंट प्राइस कट
How to Stop seeing iritating posts on facebook? (Hindi)

सैमसंग का स्मार्टफोन Galaxy J2 Pro (2018) में 5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है, इसका QHD रेसोल्यूशन 540*960 पिक्सल है. फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर 1.4GHz क्लॉक्ड है. इसकी रैम 1.5GB जीबी की है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है. फोन में 256जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन भी है. सैमसंग का गैलेक्सी जे2 प्रो 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आएगा और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इस फोन को कंपनी ने एंट्री लेवल सेगमेंट में पेश किया है. यह एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है, इसकी बैटरी 2,600mAh की है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy J2 Pro aur Galaxy J2 (2017) par Price cut hua hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X