सैमसंग ने लॉन्च किया एंड्रायड नॉगट बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम

सैमसंग का बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम लॉन्च, फोन में है एंड्रायड नॉगट

By Agrahi
|

अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब सैमसंग ने अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात है कि यह एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फिलहाल कंपनी ने इसे केवल यूएस में लॉन्च किया है।

 
सैमसंग ने लॉन्च किया एंड्रायड नॉगट बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम

सैमसंग के इस नए बजट स्मार्टफोन की कीमत $150 यानी करीब 9,600 रुपए रखी है। यह फोन यूएस में टी मोबाइल के जरिए उपलब्ध है।

 

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्राइम 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में क्वाड कर 1.4GHzएक्सीनॉस 7570 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ फोन में 1.5GGB रैम दी गई है। सैमसंग का यह फोन 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 128जीबी तक किया जा सकता है।

सैमसंग ने लॉन्च किया एंड्रायड नॉगट बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 प्राइम

गैलेक्सी जे3 प्राइम में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 2600mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी, LTE, GPS और ब्लूटूथ जैसे आप्शन दी गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy J3 Prime Budget smartphone launched with Nougat Os. Read more in detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X