Samsung Galaxy J4 की रियल लाइफ इमेज लीक, ये होंगे फीचर्स

|

सैमसंग अपनी मिड रेंज J सीरिज का विस्तार करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J4 स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस साल के आखिर तक गैलेक्सी J4 को अपने लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन के रूप में ऑफिशियली पेश कर सकती है।

ये फोन ताइवान की सर्टिफिकेशन साइट NCC से सर्टिफाइड हो चुका है। अब इस फोन की रियल लाइफ इमेज सामने आई है, जिसमें फोन के फीचर्स और डिजाइन को साफतौर पर देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy J4 की रियल लाइफ इमेज लीक, ये होंगे फीचर्स

सबसे पहले गैलेक्सी जे4 की रियल लाइफ इमेज www.nashvillechatterclass.com वेबसाइट पर देखी गई थीं। पिक्चर्स को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन को पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ पेश कर सकती है। इस फोन में 16:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो डिस्पले दिया होगा। ये फोन सिंगल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा।

Samsung Galaxy J4 की रियल लाइफ इमेज लीक, ये होंगे फीचर्स

सैमसंग के इस फोन की रियल लाइफ इमेज में फोन के राइट साइड में पावर बटन और लेफ्ट साइट में वॉल्यूम बटन होगा। पिक्चर्स देखकर कहा जा सकता है कि ये फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो फोन के होम बटन पर मौजूद होगा।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

बता दें कि सैमसंग का मिड बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J4 फीचर बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर भी मॉडल नंबर SM-J400 के साथ लिस्ट हो चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग में सिंगल कोर टेस्ट में इस फोन को 623 पॉइन्ट मिले हैं, वहीं मल्टी कोर टेस्ट में 1815 पॉइन्ट हैं। गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 2 जीबी रैम और 1.43 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर होगा।

Samsung Galaxy J4 की रियल लाइफ इमेज लीक, ये होंगे फीचर्स

सैमसंग का ये मिड बजट फोन एंड्रॉइड 8.0.0 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि लेकिन ये फोन एक एंट्री लेवल मिड रेंड स्मार्टफोन हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy J4 real-life images leaked and it shows phone specs, features and design.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X