Samsung Galaxy J6 Plus और Galaxy J7 Duo को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट

|

Samsung अपने समार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करता रहता है। ऐसा करते हुए कंपनी ने अपने Galaxy J6 Plus और Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट कर दिया है। हालांकि हम आपको पहले ही बता दें कि सैमसंग ने अपने इस अपडेट के साथ किसी भी तरह के नए फीचर या बग फिक्स को पेश नहीं किया है साथ ही कंपनी ने अभी तक Galaxy J6 Plus और Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन को दिए गए अपडेट में चेंज लॉग को रिलीज नहीं किया है।

 
Samsung Galaxy J6 Plus और Galaxy J7 Duo को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट

Samsung Galaxy J6 Plus स्मार्टफोन को दिए गए अपडेट की बात करें तो इसे फिलहाल साउथ अमेरिकन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। वहीं Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन में दिए गए अपडेट को यूरोप और साउथ एशियन के साथ-साथ इंडियन यूजर्स के लिए भी पेश कराया गया है। बता दें, नया अपडेट फिलहाल सलेक्टेड मार्केट के लिए ही उपलब्ध कराया गया है लेकिन धीरे-धीरे अपडेट को दूसरे रिजन में भी रोल आउट किया जाएगा।

 

सॉफ्टवेयर अपडेट का फायदा

Samsung Galaxy J6 Plus स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट का बिल्ड वर्जन J610GUBU4BSLB है, जो कि Android 9 Pie OS पर आधारित है। वहीं, Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट का बिल्ड वर्जन J720FDDS5BSL1 है जो एंड्रॉयड 9 पर बेस है। बता दें, कंपनी का नया सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन के अपडेट डिवाइस की सिक्योरिटी को ठीक कर सकता है।

कंपनी ने नए अपडेट को OTA के जरिए पेश किया है, जिसे धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स मैन्युअली नए अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग पर जाएं और दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां से इसे आसानी से अपडेट किया जा सकता है।

Samsung के दो नए स्मार्टफोन

बहराल, ये तो सैमसंग के पुराने स्मार्टफोन के बारे में हमने आपको बताया है अब हम आपको सैमसंग के आने वाले कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताते हैंं। सैमसंग कंपनी आने वाले कुछ हफ्ते में एक दो नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इन दोनों में से एक स्मार्टफोन मुड़ने वाला यानि फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। आपको याद होगा कि कुछ महीनों पहले सैमसंग कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था। अब सैमसंग कंपनी अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आइए आपको सैमसंग कंपनी के आने वाले दो नए स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।

Samsung काफी समय से अपने शानदार स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी 11 फरवरी को एक इवेंट के दौरान अपने Galaxy S20 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ-साथ कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z को भी लॉन्च कर सकती है।

Galaxy Z Flip होगा अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन

माना जा रहा है कि कंपनी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Fold का सेक्सेसर स्मार्टफोन होगा। Galaxy Z सीरीज की तस्वीरें काफी समय से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और अगर यह तस्वीरें सही हैं तो उम्मीद है कि कंपनी अपनी Galaxy Z सीरीज के साथ Galaxy Z Flip को भी पेश कर सकती है।

इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में हमने विस्तार से आपको एक आर्टिकल में बताया था। अगर आप उस आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें और पढ़ें। इसके अलावा टेक वर्ल्ड से संबंधित किसी भी जानकारी और लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए आप हमारे यानि हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung keeps trying to improve its smartphone. In doing so, the company has rolled out software updates for its Galaxy J6 Plus and Galaxy J7 Duo smartphones. However, let us tell you in advance that Samsung has not introduced any new feature or bug fixes with this update, as well as the change log in the update given to the Galaxy J6 Plus and Galaxy J7 Duo smartphones so far. Has not released.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X